
आईवीआरआई के फिटनेस क्लब का ताला तोड़कर रातों रात सामान गायब (फोटो सोर्स : पत्रिका)
बरेली। प्रेमनगर में आईवीआरआई गेट के सामने फिटनेस क्लब जिम के किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच एक रात जिम की सारी मशीनें और अन्य सामान गायब हो गया। सुबह जब जिम संचालक पहुंचा तो बिल्डिंग खाली थी, ताला टूटा पड़ा था। थाना प्रेमनगर में सीमा गुप्ता, कुसुम गुप्ता और निपुण गुप्ता के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
डेलापीर, इज्जतनगर निवासी मोहम्मद अहसान ने बताया कि वह "फिटनेस क्लब" नाम से जिम का संचालन आईवीआरआई गेट के सामने कर रहा था। कुछ समय से उसका सीमा गुप्ता, कुसुम गुप्ता और निपुण गुप्ता से जिम खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित के मुताबिक जब वह तीन जुलाई को जिम पर पहुंचा तो देखा कि जिम का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा सारा सामान गायब था। इसमें जिम मशीनें (वेट ट्रेनिंग व कार्डियो), 2 एयर कंडीशनर, कूलर और फैन, सीसीटीवी, म्यूजिक सिस्टम, दो इनवर्टर बैटरियां, बिल्डिंग का इंटीरियर सामान चोरी हो गया।
पीड़ित का कहना है कि चोरी किया गया सामान पिंटू मेंसी नामक व्यक्ति को बेच दिया गया है। मोहम्मद अहसान ने प्रेमनगर इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर चोरी बल्कि निजी सम्पत्ति में जबरन दखल और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद और संभावित चोरी से जुड़ा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पिंटू मेंसी नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
06 Jul 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
