
बरेली। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) यूनिट बरेली को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने अंतरराज्यीय मॉर्फीन तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 555 ग्राम अवैध मॉर्फीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी थाना सफदरगंज क्षेत्र के छप्पा सुकुल पुरवा-शाहपुर करेडा चकरोड के पास दोपहर 2:10 बजे की गई। आरोपियों के पास से फार्च्यूनर कार, छह मोबाइल फोन और 5260 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मॉर्फीन को मणिपुर से लाकर बरेली होते हुए अन्य राज्यों में सप्लाई करने की तैयारी में थे।
पूछताछ में मुख्य आरोपी मनोज राजपूत ने खुलासा किया कि वह अपने साथी राजू राजपूत के साथ मिलकर मणिपुर की रहने वाली रोबिला रोजिन उर्फ दीदी से अवैध मॉर्फीन खरीदते थे। लगभग 10 दिन पहले उन्होंने जोधा, जतिन और पिंटू को मणिपुर भेजा था। वहां से ये तीनों आरोपी ट्रेनों व बसों के माध्यम से दीमापुर से गोरखपुर होते हुए बाराबंकी पहुंचे। अहमदपुर टोल प्लाजा पर मनोज ने इन्हें रिसीव किया। कुछ ही दूरी पर एएनटीएफ की टीम ने इन्हें घेरकर दबोच लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई में ए.एन.टी.एफ. बरेली, ए.एन.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ की सर्विलांस टीम और थाना सफदरगंज पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, ए.एन.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), ए.एन.टी.एफ. के मार्गदर्शन में की गई। टीम अब गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से मॉर्फीन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की कमर टूटी है।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jun 2025 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
