25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! मौत के तीन दिन बाद जमीन बेच गई मां, बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट

युवक का यह भी आरोप है कि आंवला थाने में उसने तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

2 min read
Google source verification
court_2.jpg

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आंवला थाने में एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज कराया है। शिकायत पत्र में युवक ने बताया है कि उसकी मां की मौत हो गई, लेकिन आरोपित मौत के तीन बाद जमीन का बैनामा किसी और के नाम दिखा रहे हैं। जमीन का फर्जी बैनामा कराने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कंस से की अखिलेश यादव की तुलना

बरेली के शास्त्री नगर में अपने पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के साथ रहने वाली सत्यवती का निधन बीते 20 अप्रैल को हो गया था। पीड़ित बेटे का कहना है कि मां मृत्यु के तीन दिन बाद यानी 23 अप्रैल को उप-निबंधक कार्यालय में कोई फर्जी महिला उपस्थित होकर अलीगंज थाना इलाके के महोलिया गांव स्थित अपनी भूमि का बैनामा कर गईं। उसने नौ अगस्त 2021 को वारिसान दर्ज करने के लिए खतौनी निकलवाई तो उसे इसकी जानकारी हुई। खतौनी में अन्य लोगों के नाम दर्ज थे।

युवक का यह भी आरोप है कि आंवला थाने में उसने तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित युवक ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को बैनामा कराने वाले आरोपित फतेहगंज पश्चिमी के दिनेश चंद्र शर्मा व उनकी पत्नी नीलम शर्मा और उनके भाई प्रेमबाबू शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं बैनामे में विक्रेता के खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात भी कही गई है। लेकिन रकम उनकी मां के खाते में नहीं भेजी गई।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला, ‘2017 से पहले सक्रिय माफिया आज जेल में या प्रदेश छोड़कर भागे’