बाड़मेरPublished: Mar 21, 2023 11:04:06 am
santosh Trivedi
बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला घोषित नहीं होता वह जूते नहीं पहनेंगे।
Rajasthan New District : बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला घोषित नहीं होता वह जूते नहीं पहनेंगे। सीएम गहलोत के 19 जिलों की घोषणा के बाद उनका संकल्प पूरा हुआ तो समर्थकों ने उनके लिए चांदी के जूते बनवा दिए। विधायक प्रजापत ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में चांदी के जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया। ये जूते 750 ग्राम चांदी से बनाए गए है।