
आसमान से बरसी फुहारें, सावन की झड़ी का इंतजार...
बाड़मेर. थार में सुबह से शुरू हुआ सावन की फुहारों का सिलसिला शाम तक चला। सुबह आसमान में छाए घने बादलों से बरसात की उम्मीद जगी थी। बरसात तो नहीं हुई, लेकिन दिनभर बूंदाबांदी और फुहारें गिरती रही।
बाड़मेर में सावन माह लगने के बाद पहली बार बूंदाबांदी हुई है। पिछले दस दिन तो पूरे सूखे ही निकल गए। जिलेभर में कहीं पर भी बरसात नहीं हुई। सावन के दोनों सोमवार को लगा था कि बरसात होगी लेकिन थार से जैसे मेघ रूठे नजर आए।
जून में हुई थी बरसात
जिले में जून के आखिरी में तीन दिन तक अच्छी बरसात हुई थी। इसके बाद तो जैसे मानसून यहां से गायब ही हो गया। जुलाई में तो कहीं-कहीं मामूली बरसात हुई। मानसूनी बादल बरसे हो ऐसा नहीं लगा। इसके बाद लोगों को सावन माह से उम्मीद थी कि बादल बरसेंगे, लेकिन अब तक सावन की झंडी का इंतजार है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है।
दिनभर छाए रहे बादल, शाम को हल्की बूंदाबांदी
बालोतरा.
मौसम में बदलाव पर बुधवार को शहर व क्षेत्र में छाए बादलों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। लंबे समय बाद हुए खुशगवार मौसम का हरेक ने आनंद उठाया।
शहर में सुबह से बादल छाने से आमजन को बारिश की आस जगी, लेकिन बरसे नहीं। हालांकि दिन में कई बूंदाबांदी होने से मौसम में ठण्डक होने से गर्मी से राहत मिली। बूंदाबांदी के चलते सड़कें पानी से तरबतर हो गई। लोगों ने सुहाने मौसम का लुफ्त उठाया।
समदड़ी. कस्बे व क्षेत्र में लंबे समय बाद सक्रिय हुए मानसून पर हल्की बूंदाबांदी हुई। बादल छाने के बावजूद नहीं बरसने पर किसान व आमजन चिंतित नजर आया। निसं.
पादरू. मिठौड़ा, धनवा, धारणा, पंऊ, मिठौड़ा व पादरू आदि गांवों में बुधवार को हल्की बारिश हुई। इससे निराश किसानों में कुछ आशा नजर आई।
कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे व क्षेत्र में बुधवार को हल्की वर्षा हुई। इस पर लंबे समय से वर्षा होने का इंतजार कर रहे लोगों ने कुछ राहत प्राप्त की। हल्की बारिश पर पानी अभाव में मुरझा रही फसलों को कुछ जीवनदान मिला।

Published on:
10 Aug 2018 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
