30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer: अश्लील वीडियो में चेहरा जोड़कर वायरल किया, फिर मांगे पैसे…समाज में शर्मिंदगी झेल रहा युवक, आरोपी गिरफ्तार

Barmer Crime: बाड़मेर में युवक का चेहरा अश्लील वीडियो में एडिट कर वायरल करने और पैसों की मांग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विष्णु उर्फ वेहनाराम को गिरफ्तार किया है। पीड़ित को समाज में शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer Crime

आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Barmer Crime: गुड़ामालानी (बाड़मेर): आरजीटी थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने और पैसों की मांग कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने रागेश्वरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी विष्णु उर्फ वेहनाराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल, निवासी नयाकुआं (थाना रागेश्वरी) ने एक अश्लील वीडियो में तकनीकी एडिटिंग कर उसका चेहरा जोड़ दिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल कर दिया। इस हरकत से पीड़ित को समाज और परिवार में भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।


पैसे की मांग कर ब्लैकमेल किया


इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित से पैसे की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की। शिकायत दर्ज होने के बाद गुड़ामालानी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस कर रही जांच


थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराध की प्रकृति को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है। मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।