
बाड़मेर। इण्डियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के तहत आयोजित वाहन रेसिंग में समदड़ी थाना क्षेत्र के होतरड़ा गांव में बाइक सवार पति-पत्नी व बेटे की दर्दनाक मौत के मामलेे में पुलिस ने हिट एंड रन का मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी जी.गिल निवासी नई दिल्ली, एम.शरीफ निवासी नई दिल्ली सहित पांच कंपनियों के खिलाफ धारा 304 गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी अर्जुन अवार्डी कार रेसर गौरव गिल को बनाया है।
28 घण्टे बीते, नहीं उठाया शव
परिजन व ग्रामीण मुआवजा, सरकारी नौकरी व लापरवाही बरतने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। पिछले 28 घण्टों से शव घटनास्थल पर ही है। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार वार्ता कर समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात काफी समझाने के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के लिए 27 अगस्त को जिला कलक्टर को पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी। इस पर जिला कलक्टर ने स्वीकृति जारी कर पुलिस अधीक्षक व पचपदरा, सिवाना उपखण्ड अधिकारी को समन्वय बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार रेस को लेकर अनभिज्ञ बने रहे और होतरड़ा गांव में बड़ा हादसा हो गया।
Updated on:
22 Sept 2019 03:03 pm
Published on:
22 Sept 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
