27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौहटन के एफएम के तराने पाक के सिंध तक गूंजेंगे

श्रोता चौहटन एफएम का लुत्फ ले सकेंगे

2 min read
Google source verification
Barmer-jaisalmer  will be able to enjoy FM

Barmer-jaisalmer will be able to enjoy FM

चौहटन . चौहटन की पहाड़ी पर शुरू हुए एफएम के तराने पाक के सिंध प्रांत तक सुनाई देंगे। इसके अलावा इसका दायरा थार के बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जोधपुर व जालोर तक का रहेगा। इन क्षेत्रों के श्रोता चौहटन एफएम का लुत्फ ले सकेंगे। 10 साल से इंतजार करते लोगों को अब एफएम से तराने सुनाई देने शुरू हुए हैं। हालांकि इसकी विधिवत शुरुआत 15 अगस्त से होगी।

328 मीटर समुद्र की सतह से एफएम का टावर ऊपर
10 साल में बनकर हुआ है तैयार
04 करोड़ के करीब आई है बनने में इसकी लागत
15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर विधिवत रूप से होगी शुरुआत
102.3 मेगा हर्टज पर एफएम की ट्यूनिंग मिलेगी
मोबाइल पर भी ले सकेंगे एफएम का लुत्फ। चौहटन के एफएम के तराने पाक के सिंध तक गूंजेंगे

ये भी पढ़े...

पुनर्गणना आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त

- आठवीं बोर्ड के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

बाड़मेर. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2018 के ग्रेडिंग युक्त प्रमाण पत्र वितरण के बाद छात्रों की ओर से पुनर्गणना की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है। कोई भी छात्र प्रार्थना पत्र मय सम्पूर्ण विवरण के प्रति विषय सौ रुपए शुल्क सहित डाईट कार्यालय में व्यक्तिश:उपस्थित होकर अंतिम तिथि तक जमा करवा सकता है। डाईट प्रधानाचार्य गोपालङ्क्षसह सोढ़ा ने यह जानकारी दी।

इ-मित्र संचालकों को डिजिटल किट वितरित


समदड़ी. पंचायत समिति परिसर में भामाशाह योजना के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इ-मित्र संचालकों को डिजिटल किट वितरित किए गए । प्रोग्रामर पुनित गहलोत व पंचायत प्रसार अधिकारी सुरेश व्यास ने टेबलेट, बायोमीट्रिक मशीन, एटीएम स्वीप मशीन किट वितरित किया।

इससे पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को डिजिटल योजना का लाभ मिलेगा। पुनित गहलोत ने कहा कि सभी इ-मित्र संचालक डिजिटल योजना के माध्यम से अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करें। इस मौके पर राजेन्द्र सैन, गजेन्द्रसिंह, बालाराम, हासमदीन, सुभाष गोदारा, सुरज वैष्णव, अशोक पटेल, हकमपुरी, चन्द्राराम व राधेश्याम आदि इ- मित्र संचालक मौजूद थे।