
Barmer: Sahitya academy Award: बाड़मेर. टीम बाड़मेर ने गुरुवार को स्थानीय ब्रह्माकुमारी संस्थान में वरिष्ठ साहित्यकार बी डी तातेड को चुरू व बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में साहित्य व अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनंदन किया। टीम बाड़मेर की संरक्षक व ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका बबीता दीदी ने कहा कि तातेड ने बाड़मेर का मान और गौरव बढाया है। उनकी लिखी हुई पुस्तकें आमजन के लिए बेहद प्रेरणादायिक और उपयोगी होगी। अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि तातेड युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।
बीडी तातेड़ ने कहा कि सफलता कभी एकदम नहीं मिलती। कामयाबी के लिए नेक नियति के साथ आपका लगातार श्रम होना बेहद जरूरी है। जो व्यक्ति शॉर्ट तरीके से कामयाब होते हैं, वह जल्द ही विफल हो जाते हैं। तारा चौधरी ने कहा कि तातेड के सम्मान से हमें भी कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त
एडवोकेट मुकेश जैन, सलाहकार अक्षयदान बारहठ, प्रदीप राठी, गोरधनसिंह जहरीला, वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षक गोपीकिशन शर्मा, समाजसेवी हारूण मोहम्मद कोटवाल, कमल सिंहल व खींयाराम भादू ने भी बीडी तातेड के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। संचालन टीम बाड़मेर के महामंत्री अबरार मोहम्मद व आभार उपाध्यक्ष प्रेम परिहार ने किया। टीम बाड़मेर के सहमंत्री अजयनाथ गौस्वामी, प्रमोद जैसवाल, बहन सुशीला, श्रवण जाटोल लीलसर, जितेन्द्र जाटोल, पवन दहिया, नवीन दहिया मौजूद रहे।
Updated on:
12 Oct 2023 10:31 pm
Published on:
12 Oct 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
