
Organ Donation in Jodhpur AIIMS: जोधपुर एम्स में भर्ती महिला के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिजनों ने अंगदान का बड़ा फैसला लिया है। महिला शांति देवी दिमाग की नस फटने के चलते ब्रेन डेड घोषित कर दी गईं थीं। वे करीब 10 दिनों तक ब्रेन डेड की स्थिति में थीं, जिसके चलते परिजनों ने यह फैसला लिया।
इसके बाद शांति देवी की 2 किडनी और लीवर को डोनेट किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक किडनी और लीवर एम्स जोधपुर में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाएगा। वहीं दूसरी किडनी को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर को भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ जब शांति देवी की पार्थिव देह बाड़मेर पहुंची तो लोगों ने फूल बरसाए।
यह वीडियो भी देखें
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि चौहटन निवासी शांतिदेवी (58) पत्नी भेराराम सोनी एक महीने से बीमार थीं। पहले बाड़मेर में उनका इलाज करवाया गया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। करीब 10 दिन पहले डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। हालांकि हमने उनके शरीर में जान आने का इंतजार किया। इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने अंगदान करने का फैसला किया। बाड़मेर के चौहटन में शांति देवी का रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Published on:
12 Mar 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
