scriptBARMER#Two motorcycles collided head-on, driver injured | BARMER#दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए चोटिल | Patrika News

BARMER#दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए चोटिल

locationबाड़मेरPublished: Sep 27, 2022 06:07:36 pm

शिव. क्षेत्र के भिंयाड़- मौखाब सड़क मार्ग पर माताजी की भाखरी सरहद में सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने क आपसी भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल के चालक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।

शिव. दुर्घटना के दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त दोनों बाइक।
शिव. दुर्घटना के दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त दोनों बाइक।
क्षेत्र के माताजी की भाखरी सरहद की घटना
दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए चोटिल

बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए घायल को रैफर किया
शिव. क्षेत्र के भिंयाड़- मौखाब सड़क मार्ग पर माताजी की भाखरी सरहद में सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने क आपसी भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल के चालक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.