
BSNL New Service Launch: भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में फाइबर आधारित टेलीविजन आइएफटीवी (इंटर एक्टिव फाइबर टीवी) सेवा की शुरूआत की है। उक्त आइएफटीवी सर्विस, बीएसएनएल के फाइबर ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर शुरू की गई है। इस सेवा का उपयोग बीएसएनएल के सभी फाइबर उपभोक्ता कर सकेंगे।
दूर संचार जिला प्रबंधक नरेशकुमार नवल ने बताया कि इस सेवा के जरिए उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध है। इस सेवा के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले मनोरंजन, समाचार, खेल और शैक्षणिक चैनलों की उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं की डिजिटल जरूरतें पूरी हो सकें।
उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदत्त करने के लिए बीएसएनएल ने अति आधुनिक आइएफटीवी सेवा की शुरूआत की है। वर्तमान में बाड़मेर दूरसंचार जिले में 3369 फाइबर उपभोक्ता है, इनमें से अभी तक 106 उपभोक्ता ने अपना पंजीयन करवाकर उक्त सेवा शुरू करवा चुके हैं।
Published on:
27 Mar 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
