6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल वाले जिसे ढूंढ रहे थे उसका मिला शव, अनहोनी की आशंका

- शव पर चोट के निशान, नागौर जिले के प्रौढ़ का शव मिला लादूनगर में

less than 1 minute read
Google source verification
samdari.jpg

समदड़ी के लादूनगर में घटना स्थल को देखते डिप्टी

समदड़ी क्षेत्र के जेठंतरी गांव के समीप लादूनगर सरहद में सड़क किनारे एक बुजुर्ग का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर आंखों व नाक सहित कई जगह घाव के निशान थे। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक हरजीराम चौधरी, थानाधिकारी महेश गोयल मौके पर पहुंचे। शव को समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।

यह भी पढ़ें: शांतिनाथ प्रभु व दादा गुरुदेव की असीम कृपा से धोरीमन्ना नगर का कल्याण होगा

पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज

थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि मृतक की पहचान बादशाह खान पुत्र शेरखान उम्र 55 वर्ष निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा के रूप में हुई है। मृतक थावला जिला नागौर में अपने ससुराल में रह रहा था जहां से वह 11 फरवरी से गायब था जिसे ससुराल पक्ष वाले ढूंढ रहे थे। वहां के पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज हुई बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: सरकार ने बनाई सौ दिन की योजना, इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा फायदा

शव दो दिन पुराना

पुलिस ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना है। घटना स्थल के पास किसी वाहन के टायरों के निशान मिलने से मामला संदेहास्पद माना जा रहा है। मामले को लेकर पुलिस ने थावला नागौर पुलिस सहित परिजनों को सूचना दी है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग