7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वर्तमान में बालिका शिक्षा महत्ती आवश्यकता

साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

2 min read
Google source verification
साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

-

समदड़ी पत्रिका. क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीदेशीपुरा, अजीत, बामसीन व माध्यमिक विद्यालय भलरों का बाड़ा में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। मुख्य अतिथि विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि आज के समय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना आवश्यक है । इसे लेकर प्रदेश सरकार कईयोजनाएं चला रही है। जागरूक होकर इनका लाभ उठाएं। विधायक ने रानीदेशीपुरा विद्यालय में बालिका शौचालय के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, सिलोर सरपंच संगीता देवी, जिला परिषद सदस्य इंदाराम चौधरी, रघुनाथराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, बीईईओ देवकुमार चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए । प्रधानाचार्य विक्रमसिंह कच्छवाह ने आभार ज्ञापित व संचालन टीकमचंद दवे ने किया । अजीत विद्यालय में प्रधानाचार्य आशा सोलंकी ने विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने व इसे गांव से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की। विधायक ने समाधान का आश्वाशन दिया । संचालन रमेश श्रीमाली ने किया । भलरों का बाड़ा में चेनाराम ने स्कूल का नया भवन बनाने के लिए भूमि आवंटन करने व होतरडा सड़क बनाने की मांग की । बामसीन विद्यालय में भी साइकिल वितरण की गई । निसं

बालोतरा. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बोरावास में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय उप निरीक्षक संस्कृत शिक्षा जोधपुर श्याम सुंदर शर्मा, तिलवाड़ा सरपंच शोभसिंह महेचा ने बालिकाओं को साइकिलें वितरित करते हुए पढ़-लिख कर कामयाब बनने की बात कही। संस्था प्रधान ी जितेंद्र सिंह ने योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर बाबूलाल, शैतान सिंह ,मालाराम,मौजूद थे। संचालन कैलाश चंद माली ने किया।
मोकलसर. भागवा के राजकीय उच्च माध्यमिक में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच छैलू कंवर ने 14 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की। संस्था प्रधान दीवानसिंह ने योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उपसरपंच मंगलाराम देवासी, रामसिंह , पेमाराम, करनाराम सरगरा, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

रमणिया. राउमावि सेला में गुरुवार को साइकिल वितरण शिविर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सिवाना प्रधान परविंदर देवड़ा ने 18 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। उन्होंने कहा कि शिक्षित बालिका दो घरों को रोशन करती है। शिक्षा से वंचित बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ंें। सेला सरपंच फूसी देवी देवासी, पादरू मंडल अध्यक्ष सुरताराम देवासी, उपाध्यक्ष वीरसिंह सेला, प्रधानाचार्य राणाराम गर्ग मौजूद थे। संचालन शारीरिक शिक्षक वासुदेव ने किया। रमणिया के चौधरी धनराज तेजाजी राउमावि में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच छगनी देवी देवासी व प्रधानाचार्य शेरसिंह मीणा ने बालिकाओं को साइकिलें बांटी । इस अवसर उपसरपंच भीमाराम सुथार, शंकर सिंह राजपुरोहित,मौजूद थे। संचालन विजय कुमार दवे ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग