6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा लगा जैसे आसमां जमीं पर आ गया

बालोतरा जिले का प्राचीन सनातनी तीर्थ रणछोड़ राय तीर्थ धनतेरस को दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। सर्व हिंदू समाज की ओर से खेड़ तीर्थ पर 31 हजार दीपक लगाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
balotra.jpg

बालोतरा. जगमग रोशनी से नहारा खेड़ तीर्थ ।

बालोतरा जिले का प्राचीन सनातनी तीर्थ रणछोड़ राय तीर्थ धनतेरस को दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। सर्व हिंदू समाज की ओर से खेड़ तीर्थ पर 31 हजार दीपक लगाए गए। मंदिर में दर्शन पूजन कर देश, प्रदेश व परिवार में खुशहाली की कामना की। धनतेरस की शाम को सर्व हिंदू समाज की ओर से खेड़ तीर्थ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत कनाना पशुराम गिरी व संतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त

संतों का रहा सान्निध्य
ट्रस्ट मंडल मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया की भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत कनाना पशुराम गिरी व संतों ने मंच पर भगवान श्री राम ,बालाजी,श्रीलक्ष्मी जी , रणछोड़ भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता

सजी रामदरबार की झांकी
इस अवसर पर कलाकारों ने श्री राम दरबार की झांकी सजाने के साथ गुरु वशिष्ठ के भगवान श्री राम का राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया। लोगों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए। परिसर में दीपकों स्वास्तिक, ओम,श्री गणेश , अयोध्या पूरी ,श्री कृष्ण ,शिवलिंग ,बासुरी , व शंख कलाकृति सजाई । मंदिर परिसर में बालिकाओं ने आकर्षक रंगोली सजाई। 108 दीपकों से महालक्ष्मी जी की आरती उतारकर प्रसाद का भोग लगाया। इस अवसर पर संत ध्यानाराज , महंत निर्मल दास ,संत नरसिंह दास , तुलसी दास ,श्री कृष्णा नंद गिरी,आरएसएस संघ वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबाजी,ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मंगल ,सचिव महेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग