
लॉटरी तिथि घोषित नहीं होने से आवेदकों की सांसें अटकी
बालोतरा.
नगर में रीको के चतुर्थ चरण में लॉटरी से भूखंड आवंटन करने को लेकर उद्यमियों व आमजन ने बढ़चढ़ कर आवेदन किए। इससे आवेदन शुल्क व भूखंड राशि के रूप में रीको के खाते में रिकॉर्ड125 करोड़ रुपए जमा हुए, लेकिन रीको के लॉटरी निकालने की तारीख घोषित नहीं करने से आवेदकों की सांसे अटकी हुई है । इस प्रक्रिया पर रोक लगने की आशंका मात्र से आवेदकों की रातों की नींद उड़ गईहै। आवेदक लॉटरी निकालने की तारीख को लेकर रीको कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जहां से उन्हें शीघ्र कार्रवाईकरने का आश्वासन दिया जा रहा है।
रीको ने खेड़ रोड़ पर तैयार किए औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण के भूखंड़ों में से 69 भूखंड लॉटरी से आंवटित करने का निर्णय लेते हुए निविदा जारी की। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर घोषित की थी। इसके बाद 8 दिसम्बर तक आवेदन आंमत्रित किए। इस पर करीब 2500 जनों ने आवेदन किए।
करोड़ों जमा, आवेदकों की सांसें अटकी- रीको ने पांच, चार, तीन, दो , डेढ़ व एक हजार वर्गफीट व छह सौ, चार सौ व तीन सौ वर्गफीट के कुल 69 भूखंड़ों के लिए आवेदन मांगे। इसके लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क के साथ निर्धारित दर की 26 फीसदी राशि जमा करवानी थी। 2500 आवेदकों के किए आवेदन पर रीको खाते में 125 करोड़ रुपए जमा हुए। लॉटरी में भूखंड आंवटन के बाद शेष आवेदकों को भूखंड राशि लौटाए जाने का प्रावधान है। रीको ने पूर्व में लॉटरी की तारीख 8 दिसम्बर निर्धारित की थी, लेकिन पूर्वआवेदन तिथि में बढ़ोतरी करने के साथ लॉटरी तिथि को स्थगित किया। लॉटरी की नईतारीख तय नहीं की है।रीको ने पूर्व में लॉटरी की तारीख 8 दिसम्बर निर्धारित की थी, लेकिन पूर्वआवेदन तिथि में बढ़ोतरी करने के साथ लॉटरी तिथि को स्थगित किया। लॉटरी की नईतारीख तय नहीं की है।शीघ्र ही लॉटरी निकालेंगे-
2500 जनों ने आवेदन किया है। जांच संबंधी आवश्यक कार्रवाईजारी है। शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर लॉटरी निकाली जाएगी।-
प्रवीण गुप्ता, क्षेत्रीय मण्डल प्रबंधक रीको
Published on:
03 Jan 2018 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
