
Urea not get for rabi crops supplements worry of farmers increased
चौहटन.धनाऊ में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति पर रबी की फसलों को खुराक के लिए यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसानों को मायूस होना पड़ रहा है। चौहटन से बाखासर तक किसी भी सहकारी सेवा केन्द्र सहित समूचे इलाके में कहीं भी यूरिया नहीं रखने तथा एकमात्र धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति को पर्याप्त मात्रा में यूरिया आवंटित नहीं किए जाने से क्षेत्र के किसानों की समस्या बढ़ गई है। भारतीय किसान मोर्चा के धनाऊ मंडल अध्यक्ष मगन चौधरी ने बताया कि अच्छे मौसम के संकेत और रबी की फसल को देखते हुए किसानों ने ऋण लेकर जीरे, ईसबगोल, अरण्डी, रायड़ा, गेहूं की भरपूर बुवाई की। एक ओर सहकारी जीएसएसएस पर यूरिया नहीं मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है, वहीं बाजार की दुकानों पर प्रति कट्टा 50 रुपए से अधिक वसूली से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
चौहटन से बाखासर तक मात्र एक वितरण केंद्र, वहां भी यूरिया नहीं,किसानों की चिंता बढ़ी
यदि समय रहते सहकारी केन्द्रों पर यूरिया नहीं मिला तो किसान अपनी फसलों का फायदा नहीं ले सकेंगे। ईशराराम पावड़ धनाऊ ने बताया कि यूरिया की डिमांड बढ़ी है, लेकिन चौहटन से बाखासर तक महज धनाऊ ही मात्र एक सहकारी वितरण केंद्र है, जहां किसानों को यूरिया मिलता है। अब यहां भी आपूर्ति नहीं होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। रबी की फसलों को खुराक के लिए यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसानों को मायूस होना पड़ रहा है। चौहटन से बाखासर तक किसी भी सहकारी सेवा केन्द्र सहित समूचे इलाके में कहीं भी यूरिया नहीं रखने तथा एकमात्र धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति को पर्याप्त मात्रा में यूरिया आवंटित नहीं किए जाने से क्षेत्र के किसानों की समस्या बढ़ गई है।एक ओर सहकारी जीएसएसएस पर यूरिया नहीं मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है, वहीं बाजार की दुकानों पर प्रति कट्टा 50 रुपए से अधिक वसूली से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
Published on:
03 Jan 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
