
ढीढ़स में कम प्रेशर से जलापूर्ति, पेयजल संकट से नहीं मिल रही निजात
बालोतरा.
जिला सीमा की अंतिम ग्राम पंचायत ढीढ़स में कम समय व कम प्रेशर से होने वाली जलापूर्ति पर ग्रामीण व पशुपालकों की हालत खस्ता हो रखी है। पौन से एक घंटे भर होने वाली जलापूर्ति पर ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। परेशान ग्रामीण, पशुपालक प्रशासन व जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवाते-करवाते थक हार चुके हैं, लेकिन समस्या समाधान की बजाय झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं।
पिछले लंबे समय से ढीढ़स में कम समय व कम प्रेशर से जलापूर्ति हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार जलदाय विभाग दो-तीन दिनों के अंतराल में जलापूर्ति तो करता है, लेकिन इसके कम प्रेशर से पौन, एक घंटा भर आपूर्ति होने पर गांव के जीएलआर पूरे नहीं भरते। पेयजल आपूर्ति की जानकारी होने पर पानी के लिए ग्रामीण उमड़ पड़ते हैं। पानी बीतने के डर को लेकर यहां आपा धापी मच जाती है। लंबे समय से इस स्थिति से परेशान ग्रामीण कई बार प्रशासन व जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस होने पर ग्रामीण राहत को तरस गए हैं।
पेयजल संकट की स्थिति - गांव में पेयजल किल्लत की स्थिति है। पेयजल आपूर्ति कम समय व कम प्रेशर से करने पर पर्याप्त पानी गांव को उपलब्ध नहीं हो रहा। इसकी शिकायत जलदाय विभाग को की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं की जा रही है। - उमा कुमारी
समस्या का नहीं हो रहा समाधान-पेयजल आपूर्ति के दिन भी पूरा पानी नहीं मिलता है। इस पर खुद की प्यास बुझाएं, जरूरतों को पूरा करें अथवा पशुओं को पिलाएं, कुछ भी समझ में नहीं आता है। पानी के प्रबंधन को लेकर बहुत परेशान है। विभाग समाधान करने के बजाय आश्वासन ही दे रहा है। - कमला देवी
पेयजल आपूर्ति के दिन भी पूरा पानी नहीं मिलता है। इस पर खुद की प्यास बुझाएं, जरूरतों को पूरा करें अथवा पशुओं को पिलाएं, कुछ भी समझ में नहीं आता है। पानी के प्रबंधन को लेकर बहुत परेशान है। विभाग समाधान करने के बजाय आश्वासन ही दे रहा है। - राधादेवी
Published on:
04 Mar 2019 03:00 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
