बाड़मेरPublished: Jan 08, 2023 12:22:15 pm
Kamlesh Sharma
शहर के शाहीबाग इलाके में गिरधरनगर सर्कल के पास स्थित ऑर्चिड ग्रीन नाम की स्कीम में बी ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर स्थित एक घर में शनिवार को अचानक आग लग गई।
अहमदाबाद/बाड़मेर। शहर के शाहीबाग इलाके में गिरधरनगर सर्कल के पास स्थित ऑर्चिड ग्रीन नाम की स्कीम में बी ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर स्थित एक घर में शनिवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में घर के एक कमरे व उसकी बालकनी में फंसी 15 वर्षीय किशोरी प्रांजल जीरावाला (15) की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में परिवार के चार अन्य सदस्य समय रहते बाहर निकल गए थे। शाहीबाग थाने के पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि ये परिवार राजस्थान के बाडमेर जिले के बालोतरा का मूल निवासी है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की मदद ली जा रही है।