28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरब्रिज पर चढ़ कर रील बनाना पांच युवकों को पड़ा भारी

कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ कर सेल्फी लेना पांच युवकों को भारी पड़ गया। एक वाहन ने उनको चपेट में ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
15122022barmerm52.jpg

धोरीमन्ना (बाड़मेर)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ कर सेल्फी लेना गुरुवार शाम को पांच युवकों को भारी पड़ गया। एक वाहन ने उनको चपेट में ले लिया। इससे पांचों जख्मी हो गए। तीन गंभीर हालत में सांचौर रैफर किया गया।

पुलिस के अनुसार गोविंदकुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी, हनुमानराम पुत्र रूगनाथराम विश्नोई निवासी कालू की बेरी भूणिया, सुनिलकुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी बोलों का डेर कोजा, रमेशकुमार पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी व बुधराम पुत्र फूसाराम विश्नोई निवासी रोहिला पश्चिम गुरुवार शाम को कस्बे से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 68, ओवरब्रिज पर चढ़ कर फोटो सेल्फी व वीडियो बना रहे थे। इस दौरान एक वाहन ने उनको चपेट में ले लिया। इससे पांचों युवक गंभीर जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों उछले, दूसरी लेन में आए ट्रक ने कुचला

ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को धोरीमन्ना उपजिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान सुनिलकुमार, गोविंदकुमार व हनुमानराम की हालात गंभीर होने से सांचौर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल के आगे भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना व थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने अस्पताल पहुंचे । पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को दस्तयाब किया है।

यह भी पढ़ें : दिहाड़ी मजदूर का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका