12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BJP से गठबंधन के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने किया ये दावा, सियासी गलियारों में चर्चा

हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में रालोपा और भाजपा का गठबंधन हो जाता तो राजस्थान में भाजपा की सरकार होती।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman Beniwal

बाड़मेर। खींवसर विधायक व नागौर से भाजपा-रालोपा गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में रालोपा और भाजपा का गठबंधन हो जाता तो राजस्थान में भाजपा की सरकार होती।

जिले के चौहटन में शुक्रवार को जनसभा में बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में एक दिन में 53 मीटिंग तक कर रहे हैं। जबकि हमसे एक दिन में 22-23 से ज्यादा मीटिंग नहीं होतीं।

हनुमान बेनीवाल के सामने हनुमानराम और अर्जुनराम के खिलाफ अर्जुनराम

राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएपी का गठन कर 3 सीटें जीतने वाले हनुमान बेनीवाल लोकसभा चुनाव के आते-आते आज देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बन गए हैं। आरएलपी से गठबंधन के तहत भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के लिए नागौर सीट छोड़ी है।

नागौर से चुनाव में खुद हनुमान बेनीवाल उम्मीदवार हैं। राजनीतिक जानकारोें की मानें तो हनुमान बेनीवाल के आने का भाजपा को फायदा होगा, क्योंकि उनका युवाओं में अच्छा क्रेज है। बेनीवाल का जनाधार केवल नागौर में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में है।

फिल्मी स्टाइल में दुल्हन हुई किडनैप, RLP नेता हनुमान बेनीवाल ने दिया ये बड़ा बयान

इसी के चलते भाजपा ने उन्हें जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत और राजसमंद में दीया कुमारी के प्रचार के लिए उतारा। भाजपा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर सहित जयपुर ग्रामीण सीट पर जाट वोटों को अपने पक्ष में रखने के लिए हनुमान बेनीवाल को बड़ा सहयोगी मानती है।

राजस्थान में BJP के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर का दावा, पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतेगी