
Help with legal matters in the mega camp
बाड़मेर.राज्य विविध सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा की ओर से रविवार को भगवान महावीर टाउन हाल में मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा अध्यक्ष एवं , जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनगोपाल व्यास ने की। मुख्य अतिथि अपर जिला सेशन न्यायधीश एचएन सारस्वत, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर वमीतासिंह , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परवेज अहमद थे।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एचएन सारस्वत ने शिविर के उद्देश्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम अध्यक्ष मदनगोपाल व्यास ने समाज में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, विकलांग, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों में रोजगार जनित बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगों को छह ट्राई साइकिल, एक-एक बैशाखी व व्हील चेयर वितरित की गई। इस दौरान उपखण्ड कार्यालय की ओर से 7 जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीपीओ आर्डर, 9 जनों को मूल निवास प्रमाण पत्र, 7 जनों को जाति प्रमाण पत्र, 05 जनों को खातेदारी के अधिकार वितरित किए गए। शिविर में शिक्षा विभाग की ओर से पूजा जैन पुत्री पारसमल जैन को 01 लेपटॉप व अन्य 06 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। पंचायत समिति की ओर से 18 जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र जारी किए गए। चिकित्सा विभाग ने रक्तचाप व ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की ।
इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सिम्पल शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार टॉक, शेरसिंह मीणा, अनुराधा दाधीच, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, डॉ पंकज सुराणा, डॉ शक्तिकृष्ण राजगुरु, डॉ सुरेन्द्र चौधरी, डॉ कपिल जैन, डॉ ओमप्रकाश डूडी, तुलसाराम, अमृत राठौड, अध्यक्ष बार एसोसिएशन चौहटन मुकुनसिंह , पैनल अधिवक्ता अमित बोहरा, पन्नाराम सुथार ,स्वरूपसिंह, ईश्वरसिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
08 Jan 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
