1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक की टीम ने की जांच, तो सामने आई यह जानकारी,जानिए पूरी खबर

- गलत दवाई से बच्चे की मौत का मामला...- अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक की टीम ने की जांच, उपकरण जब्त

2 min read
Google source verification
team examined ,Illegally running clinic

team examined of Illegally running clinic Then came this information

गुड़ामालानी/रामजी का गोल फांटा.क्षेत्र के रामजी का गोल में शनिवार को अवैध अस्पताल में दवाई पिलाने से बच्चे की मौत के मामले में रविवार को जांच के लिए गुड़ामालानी तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डॉ. विष्णुराम विश्नोई रामजी की गोल पहुंचे। उन्होंने श्रीराम हॉस्पिटल एवं जांच केंद्र की जांच की तो अस्पताल के नाम से चल रहा क्लिनिक अवैध निकला। वहीं झोलाछाप डॉक्टर के साथ जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिलने पर टीम ने उपकरण जब्त कर कर्रवाई शुरू की।

रामजी का गोल में शनिवार को श्रीराम हास्पिटल व जांच केंद्र के नाम से संचालित अवैध क्लिनिक में गलत दवा से बच्चे की मौत होने पर परिजनों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। रविवार दोपहर में तहसीलदार और बीसीएमओ ने रामजी की गोल स्थित कथित अस्पताल की जांच की। श्रीराम हॉस्पिटल एवं जांच केंद्र नाम से यह क्लिनिक पुरखाराम पुत्र नेमीचंद ओसवाल की वाणिज्यिक दुकान में संचालित की जा रही थी। इस क्लिनिक व अस्पताल का कोई लाइसेंस नही था और झोलाछाप डॉक्टर की ओर से संचालन किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान संचालित मेडिकल का लाइसेंस मैसर्स श्रीराम मेडिकल स्टोर एंड प्रोविजन स्टोर धोलानाडी रोड रामजी का गोल के नाम से था। इस पर लाइसेंसधारी मोहनलाल पुत्र भींयाराम जाट है, जो शनिवार की घटना के बाद से दुकान नहीं आया। टीम ने निरीक्षण के दौरान मोहनलाल की जगह पर खरथाराम पुत्र भींयाराम जाट निवासी डबोई मेडिकल स्टोर पर संचालन करता मिला। उससे पूछताछ करने पर बताया कि वह जीएनएम द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है और मेडिकल स्टोर उसके रिश्तेदार का है, जो पुलिस अभिरक्षा में है। टीम ने इंजेक्टेबल दवाइयां, सिरिंज, बीपी मापक उपकरण और स्टेथोस्कोप आदि जब्त कर उनकी मौका फर्द तैयार की।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पीडि़त रिड़मलराम और अन्य ग्रामीणों ने शिकायत पेश कर क्लिनिक संचालक के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग तहसीलदार से की।
बीसीएमओ को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बीसीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में चल रहे अवैध अस्पताल, नीम-हकीम व झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अवैध अस्पताल उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समय रहते हुए अवैध अस्पताल पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रामाराम आंवला, तेजाराम, राजुराम, मोहनलाल सांई आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट भेजी, करेंगे कार्रवाई

मामले में अस्पताल की जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला कलक्टर को कार्रवाई के लिए भेज दी है। क्षेत्र में अवैध प्रैक्टिसनर्स की ओर से गलत दवाइयां देने की शिकायतों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार, गुड़ामालानी


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग