2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ौसी ने दी जानकारी, नकबजनों ने की रेकी और कर दी लाखों की चोरी

- अकेले रह रहे बुजुर्ग के यहां दिन दहाड़े हुई थी चोरी, सप्ताह भर बाद पुलिस को मिली सफलता

2 min read
Google source verification
पुलिस को मिली सफलता

पुलिस को मिली सफलता

सिवाना. कस्बे के सोलंकियों का वास स्थित एक घर में एक जनवरी को दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर ने बताया कि कस्बे निवासी बुजुर्ग हरदेवराम पुत्र नारूराम के घर से 1 जनवरी को तीन अज्ञात चोर चार-पांच लाख की नकदी चुराकर ले गए थे। उन्होंने अकेले रह रहे बुजुर्ग को बातों में उलझा उसकी स्वर्गवासी पत्नी के गहने व नकदी पार की थी। पुलिस ने जांच के बाद दो जनों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि सोलंकियों का वास सिवाना निवासी भरतनाथ पुत्र दुर्गंनाथ स्वामी ने हरदेवराम के घर की रेकी कर उनके पास रुपये व गहने होने का पता लगाकर अपने दोस्त सायला जिला जालोर निवासी हेमाराम लोहार को जानकारी दी थी । जिस पर हेमाराम लोहार ने 31 दिसम्बर को अपने साथी कैलाश मेघवाल जालोर व कमलेश सेन निवासी सिवदरा थाना रामसीन को सिवाना भेजा। दोनों ने बुजुर्ग हरदेवराम के मकान व मोहल्ले की रेकी की । एक जनवरी को हेमाराम लोहार, कैलाश मेघवाल, कमलेश सेन ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार हेमाराम आला दर्जे का नकबजन व चोर है, जिसने जालोर सहित आस-पास के जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। पुलिस हेमाराम व भरतनाथ को रविवार को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। निप्र

चौहटन से चुराई सोने की चेन, गडरारोड में बेचते समय पकड़ा

स्लग-- सजगता से पकड़ में आया चोर...
- चौहटन के ज्वैलरी शॉप से चोरी हुई थी 2 चेन

गडरारोड पत्रिका
सोशल मीडिया पर जानकारी के बाद सजग हुए स्वर्ण व्यापारी ने चौहटन से चुराई गई सोने की चेन बेचने के लिए आए एक युवक को रविवार को पकड़वाया। दरअसल, स्थानीय बाजार में स्थित माजीसा ज्वैलर्स पर जोगराजसिंह पुत्र सुल्तानसिंह निवासी शोभाला जैतमाल रविवार को सोने की 2 चेन बेचने के लिए आया। व्यापारी राणमल सोनी ने बताया कि चौहटन के जसराज पुत्र आशुलाल सोनी की दुकान से सोने की 2 चेन चोरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर मिली थी। जब यह व्यक्ति चेन बेचने के लिए आया तो उसे शक हुआ। इसके बाद उसने तुरंत स्थानीय पुलिस और चौहटन के जसराज सोनी को जानकारी दी। गडरारोड पुलिस मौके पर पहुंची तथा चेन के बारे में पूछताछ शुरू की। संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर पुलिस आरोपित को थाने ले गई। इसके बाद चौहटन से व्यापारी जसराज सोनी पुलिस के साथ गडरारोड पहुंचे और चेन के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर चौहटन ले गए।

अंगूठी भी चुराई
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि इससे पूर्व उसने नंदलाल पुत्र भूरचंद सोनी की दुकान से भी दो अंगूठी चुराई थी। पुलिस की पूछताछ जारी है।