
एक दशक बाद स्टेट हाईवे बनने की जगी उम्मीद
बालोतरा.
सिवाना-समदड़ी- कल्याणपुर-ढाढणिया स्टेट हाईवे निर्माण को लेकर अब उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। 238.47 करोड़ की इस योजना में टेण्डर आमंत्रित करने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कंपनियों का रिव्यू कर रिपोर्ट एशियन डवलपमेंट बैंक को भिजवाई है। बैंक वित्तीय स्वीकृत जारी करता है, जब दो- ढाई माह में निमार्ण कार्य प्रारंभ होगा। दो वर्ष में स्टेट हाईवे निर्माण पूरा होने पर आवागमन को बेहतर सुविधा मिलेगी।
सिवाना-समदड़ी-कल्याणपुर-ढाढण्यिा स्टेट हाईवे मार्ग एक दशक से अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व टूटी पटरियों पर संभाग मुख्यालय जोधपुर, विधानसभा मुख्यालय सिवाना, तहसील मुख्यालय समदड़ी, पंचायत समिति मुख्यालय कल्याणपुर आने-जाने को लेकर हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है।
गौरतलब है कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने पीपीपी मॉडल में सिवाना-समदड़ी-कल्याणपुर मार्ग का निर्माण करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन इसे घाटे का सौदा मांग किसी कंपनी में इसमें रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद सरकार ने कुछ माह पूर्व स्वयं के स्तर पर इसके निर्माण की घोषणा की। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 6 जुलाई को टेण्डर आमंत्रित किए। इसमें पांच कंपनियों ने भाग लिया। विभाग ने इन कंपनियों की कार्य क्षमता,वित्तीय स्थिति आदि जरूरी चीजों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। इनमें इनके सही पाए जाने पर विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर इसे एशियन डवलपमेंट बैंक को भिजवाया। सप्ताह भर पूर्व भिजवाई रिपोर्ट पर बैंक सहमत होकर वित्तीय स्वीकृति जारी करता हैं, तब विभाग कार्य निर्माण को लेकर निविदा खोलेगा।
सात मीटर चौड़ा होगा मार्ग- वर्तमान में सिवाना-समदड़ी-कल्याणपुर-ढाढ़णिया मार्ग 3 मीटर चौड़ाई में बना हुआ है। मार्ग नवीनीकरण, विस्तारीकरण कार्य पर 90.65 किमी दूरी का यह मार्ग 7 मीटर चौड़ाई में बनेगा। बामसीन, समदड़ी के समीप दो ओवरब्रिज बनेंगे। यह मार्ग सिवाना से राष्ट्रीय राजमार्ग बालोतरा-जालोर-साण्डेराव 325 से व ढाढ़णिया में राष्ट्रीय राजमार्ग जोधपुर-पोकरण 125 से जुड़ेगा। दो वर्ष में इसके बनकर तैयार होने पर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के हजारों जनों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी।
Published on:
23 Aug 2018 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
