
डिमांड राशि तो ले ली, कनेक्शन के लिए कटवा रहे चक्कर
धरतीपुत्र
बालोतरा.
डिस्कॉम में सामान की कमी से क्षेत्र के किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दो माह पूर्व डिमाण्ड राशि जमा करवाने के बावजूद डिस्कॉम सामान की कमी होना बताते हुए किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा रहा है। इस पर दर्जनों किसान गांव से कार्यालय तक चक्कर काटते-काटते थक हार चुके हैं।
महंगे डीजल पर कई वर्षों से कृषि विद्युत कनेक्शन की बाट जोह रहे क्षेत्र के किसानों की आंखें तब चमक उठी, जब डिस्कॉम ने कनेक्शन के लिए डिमाण्ड नोटिस जारी किए। इस पर किसानों ने डिमाण्ड नोटिस राशि जमा करवाई। वहीं शीघ्र विद्युत कनेक्शन मिलने व इसके बाद खेती कार्य शुरू करने की उम्मीद संजोई, लेकिन दो माह पूर्व डिमाण्ड राशि जमा करवाने के बावजूद डिस्कॉम किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा रहा है। सामान की कमी होना बताते हुए डिस्कॉम अधिकारी कनेक्शन के लिए कार्यालय पहुंचने वाले किसानों को आज-कल में विद्युत कनेक्शन जारी करने का आश्वासन देकर घर का रस्ता दिखा रहे हंै। इससे गांव से कार्यालय तक किसान चक्कर काटने को मजबूर है।
बुवाई कार्य हो रहा प्रभावित-
दो माह पूर्व डिमाण्ड राशि भरी थी, इसके बाद कृषि कनेक्शन को लेकर कई बार डिस्कॉम कार्यालय चक्कर काट चुका हूं। सामान की कमी होना बताते हुए डिस्कॉम अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि एक-दो दिन में काम होगा। इससे बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
ढलाराम पारंगी किसान
मंहगा डीजल फूंकने को मजबूर- डिस्कॉम के डिमाण्ड नोटिस जारी करने पर हाथोंहाथ राशि जमा करवाई थी, लेकिन आज दिन तक डिस्कॉम ने कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया। इस पर आज भी महंगा डीजल जलाकर सिंचाई करनी पड़ रही है। परेशान हूं।
सुशीला अग्रवाल
सामान की आपूर्ति शुरू, जल्द समस्या का होगा समाधान-
सामान की आवक हो रही है। अधिक कनेक्शन पेडिंग नहीं है। शीघ्र ही कनेक्शन दिए जाएंगें।
सोनाराम पटेल अधिशासी अभियंता डिस्कॉम बालोतरा
Published on:
22 Aug 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
