29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवासन मंडल की सड़कों का अधूरा निर्माण, लोग हो रहे परेशान

ग्रेवल डाल ठेकेदार ने की इतिश्री, डामरीकृत कार्य नही किया

2 min read
Google source verification
आवासन मंडल की सड़कों का अधूरा निर्माण, लोग हो रहे परेशान

आवासन मंडल की सड़कों का अधूरा निर्माण, लोग हो रहे परेशान

-
बालोतरा.

आवासन मण्डल में कई दशकों के बाद स्वीकृत सड़कों के अधूरे कार्य पर रहवासियों को आज भी पहले की तरह परेशानियां उठानी पड़ रही है। ठेकेदार ने एक माह पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण किया था, लेकिन इसके बाद इस पर डामर नहीं किया। इससे परेशान रहवासी कई बार नगर परिषद को समस्या से अवगत करवा चुके हंै, लेकिन परिषद प्रशासन कोई ध्यान तक नहीं दे रहा है।
नगर से गुजरने वाली लूनी नदी के दूसरे किनारे की ओर प्रदेश सरकार ने करीब 35 वर्ष पूर्व आवासन मण्डल कॉलोनी का निर्माण किया था। शुरूआत के वर्षों में शहर व क्षेत्र के लोगों ने यहां रहवास करने में रूचि नहीं ली। लेकिन एक दशक में नगर में बढ़े औद्योगिक काम काम व इससे मिलने वाले रोजगार पर अब यहां करीब 800 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। लेकिन आवासन मण्डल कॉलोनी का जो विकास होना था, वह आज भी कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क, नालियां, नाले, आदि आदि को लेकर हर दिन हजारों जनेे परेशानी उठाते हैं।

कार्य अधूरा, परेशान रहवासी- आवासन मण्डल के रहवासियों की दशकोंं की मांग पर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व सड़क, नाली निर्माण को लेकर बजट स्वीकृत किया था। कॉलोनी में चिकित्सालय के शिलान्यास करने पहुंचे स्वायत्त शासन मंत्री को रहवासियों ने समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान करने की मांग की। इसके बाद नगर परिषद ने कई कॉलोनियों में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया। लेकिन ठेकेदार ने कई गलियों में ग्रेवल सड़क बना इस पर डामर नहीं किया। करीब एक माह से कार्य अधूरा पड़ा है। इस पर रहवासियों को आज भी पहले की तरह परेशानियां उठानी पड़ रही है।
ढलान सही नहीं, चिंतित रहवासी- कॉलोनी के जिन गलियों में ग्रेवल सड़क बनाई गई है, रहवासियों के अनुसार उनका ढलान सही नहीं है। देखने पर भी सड़क का ढलान सही नहीं दिखाई देता है। ऐसे में वर्षा का पानी घरों में जमा होने को लेकर रहवासी अधिक परेशान है। उनके अनुसार गत वर्ष भी कॉलोनी में अधिक वर्षा होने पर घरों में डेढ-दो फीट पानी भरा था। सामान खराब होने के साथ उन्हें परेशानियां उठानी पड़ी। ढलान सही नहीं होने से परेशान रहवासी नगर परिषद व ठेकेदार को अनेकों बार अवगत करवा कर इसे ठीक करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

व्यू- आवासन मण्डल में एक माह पहले सड़क शुरू किया सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। सड़क ढलान सही नहीं होने पर गत मानसून में पानी मेरे घर में घुसा था। बहुत परेशान हूं। समाधान नहीं कर रहे हैं। - मधु राजपुरोहित, गृहणी
आवासन मण्डल में अधूरे सड़क निर्माण से परेशान हंै। ढलान सही नहीं होने को लेकर नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया। लेकिन कार्यवाही तो दूर अधिकारी सुनवाई तक नहीं कर रहे हैं। - त्रिलोकराम चौधरी, व्यापारी