
पाकिस्तान सीमा पर नजर रखते हुए बीएसएफ के जवान।
रतन दवे
राजस्थान की सीमा से लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर अभी तापमान 44 डिग्री है, वहीं पहलगाम की घटना के बाद यहां सुरक्षा को लेकर भी पारा गर्म है। बीएसएफ हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।
बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान पश्चिमी सीमा पर अपनी करतूतों से बाज नहीं रहा है। एक तरफ जहां पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया है, वहीं इधर पश्चिमी सीमा के वीरान इलाके में पर्यटन की आड़ में पाकिस्तान द्वारा अवांछित लोगों को बॉर्डर तक लाने की आशंका है। पाकिस्तान ने वीरान पड़े सिंध इलाके की ओर आबादी बढ़ाने और सुविधा विस्तार का प्लान शुरू किया है। कराची से जीरो लाइन स्टेशन (खोखरापार) तक पर्यटन की विशेष रेल मार्च में शुरू की है।
इसके दो फेरे हो चुके हैं। इस रेल से आने वाले पर्यटकों को मुनाबाव बॉर्डर तक लाकर भारत की सीमा दिखाई जा रही है, जबकि यहां सूने बॉर्डर पर देखने लायक कुछ भी नहीं है। पर्यटन की आड़ में ही रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं का विस्तार करने लगा है, जिससे सीमा के इस इलाके तक आबादी विस्तार हो। आशंका है कि पर्यटन की आड़ में पाक यहां पर अपनी खुफिया एजेंसी के लोगों को ला रहा है।
सिंध के इलाके में हिन्दुओं की आबादी ज्यादा है। पाकिस्तान में एक प्रतिशत हिन्दू ही बचे हैं, इनमें से अधिकांश इसी क्षेत्र में हैं। इस इलाके में अब बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी को बसाने की योजना बनाई जा रही है।
पाकिस्तान में बीते दिनों दो बंकर बनाए थे, जिसमें से एक जीरो लाइन के भीतर ही बना दिया। भारत ने सामने बंकर बनाना शुरू किया तो पाक ने इसे हटाया। एक बंकर अभी भी जीरो लाइन से सटा बना हुआ है।
हाई अलर्ट मोड़ पर हैं। पाक ने बंकर का निर्माण हटा दिया है, एक अभी बना है। पाकिस्तान की रेल दो बार आई है। निर्माण कार्य व अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। पाकिस्तान सिंध पर ध्यान दे रहा है।
राजकुमार बसाटा, डीआइजी बीएसएफ, बाड़मेर
Updated on:
25 Apr 2025 02:22 pm
Published on:
25 Apr 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
