
India Pakistan Conflict: बाड़मेर। राजस्थान बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन हमले कम नहीं हो रहे हैं। बाड़मेर में अल सुबह भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। वहीं, बालोतरा जिले के गिड़ा क्षेत्र में मिसाइल मिलने से ग्रामीण सहम गए। बड़ी बात ये है कि जहां पर पाकिस्तानी मिसाइल गिरी है, वहां से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर ही पचपदरा रिफाइनरी है। भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान से दागी गई मिसाइल को हवा में ही मार गिराया।
बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र में मिसाइल मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही गिड़ा तहसीलदार विशनसिंह, गिङा थाना पुलिस सहित सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों ने विडियो और फोटो नहीं बनाने की अपील की।
परेऊ के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि हराराम राईका की ढाणी के पास खेत में आसमान से कोई वस्तु गिरने के बाद तेज धमाका हुआ है। जिससे आसपास के गांवों के ग्रामीण दहशत में आ गए। मिसाइल के टुकड़े तेज धमाके व रोशनी के साथ 2 स्थानों पर गिरे। करीब 20 फीट लंबी मिसाइल ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी निवासी हराराम देवासी के खेत में गिरी। वहीं, मिसाइल का दूसरा हिस्सा करीब पांच किलोमीटर दूर महादेव मंदिर के पास मिला।
इधर, बीकानेर में लूणकरणसर-सरदारशहर मार्ग पर कालू गांव के नजदीक सड़क के पास रात 3 बजे तेज धमाके के साथ मिसाइल गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने रात में मिसाइल अटैक की कोशिश की। जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इसके अलावा पोकरण क्षेत्र के जैमला गांव में संदिग्ध वस्तु जमीन पर मिली। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
Updated on:
10 May 2025 12:42 pm
Published on:
10 May 2025 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
