scriptजनसंपर्क कर सभा में आने दिया न्योता | Invitation to public gathering public | Patrika News

जनसंपर्क कर सभा में आने दिया न्योता

locationबाड़मेरPublished: Aug 29, 2018 11:34:11 pm

Submitted by:

Dilip dave

दो सितम्बर को मुख्यमन्त्री की राजस्थान गौरव यात्रा

जनसंपर्क कर सभा में आने दिया न्योता

जनसंपर्क कर सभा में आने दिया न्योता

समदड़ी ञ्च पत्रिका. सिवाना में दो सितम्बर को मुख्यमन्त्री की राजस्थान गौरव यात्रा आम सभा को लेकर बुधवार को विधानसभा प्रभारी गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर, विधायक हमीरसिंह भायल ने सरवड़ी, अर्थण्डी, रातड़ी, कम्मों का बाड़ा, छियाली, सेवाली आदि गांवों का दौरा कर पीले चावल बांट ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। विधायक ने राज्य व केन्द्र सरकार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु, जिला परिषद् सदस्य इन्दाराम चौधरी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नेनाराम चौधरी, पुखराज देवासी, मांगीलाल पुरोहित, हनुमानराम चौधरी, रघुनाथराम, हंसाराम, बाबुलाल, मानाराम, देवीसिंह राजपुरोहित, भंवरसिंह, खीमाराम देवासी, अर्जुनदास, अर्जुनसिंह, डायाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे । नि.स.
बालोतरा.

पचपदरा मण्डल ग्रामीण महामंत्री चेलाराम चौधरी, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल सुथार, महामंत्री भवानीसिंह टापरा, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई व भाजपा महामंत्री दौलाराम कुंआ ने बुधवार को कल्याणपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीले चावल बांट ग्रामीणों से सभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बिठूजा, जानियाना, सराणा, कनाना, पारलू, किटनोद, आसोतरा, माजीवाला, असाड़ा, बुड़ीवाड़ा,जागसा,व टापरा में सभाएं करेंगे।
सिवाना. दो सितम्बर को सिवाना में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित, महामंत्री सोहनसिंह भायल, हुकमसिंह गुड़ानाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील गहलोत, किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री बंशीलाल बोराणा आदि ने मेली, खाखरलाई, कुसीप, थापन, मूठली, इंद्राणा आदि गांवों में ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर सभा में आने का निमंत्रण दिया। निप्र.
कल्याणपुर पत्रिका. ढ़ाणी सांखला ग्राम पंचायत में बुधवार को राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री गौरव यात्रा में लोगों से अधिकाधिक भागीदार को लेकर न्योता दिया। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र, प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए। उपप्रधान करनाराम चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नाहरसिंह राजपुरोहित, भाजपा महामंत्री दौलाराम कुंआ, सरपंच पोकरराम पटेल आदि ने भी विभिन्न गांवों का दौराकर व ग्रामीणों को पीले चावल बांट मुख्यमंत्री यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
बालोतरा. राजस्थान गौरव यात्रा अग्रिम व्यवस्था जिला संयोजक गणपत बांठिया ने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ खेड़ ,कलावा, बोरावास, तिलवाड़ा, कालबों की ढाणी, दुदवा खट्टू आदि गांवों में ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर उनसे मुख्यमंत्री यात्रा कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो