scriptElection 2019 Live Voting : जैसलमेर-शिव व बायतु-गुड़ामालानी में वोटिंग की ‘होड़’, कांग्रेस के मानवेंद्र और BJP के कैलाश चौधरी के बीच है कड़ा मुकाबला | Lok Sabha Election 2019 Voting Live Update Rajasthan | Patrika News

Election 2019 Live Voting : जैसलमेर-शिव व बायतु-गुड़ामालानी में वोटिंग की ‘होड़’, कांग्रेस के मानवेंद्र और BJP के कैलाश चौधरी के बीच है कड़ा मुकाबला

locationबाड़मेरPublished: Apr 29, 2019 01:31:49 pm

Submitted by:

rohit sharma

बाड़मेर में सर्वाधिक वोटिंग, कांग्रेस के मानवेंद्र और BJP के कैलाश चौधरी के बीच है कड़ा मुकाबला

बाड़मेर।

Rajasthan Lok Sabha Election 2019 में सुबह 7 बजे से 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। राजस्थान में सर्वाधिक मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से हुआ। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 53.19 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पूरे राजस्थान की बात करें तो 1 बजे तक 43.35% प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बूथ लाधानियो की ढानी बायतु पणजी बाड़मेर में मतदान किया।
लोक सभा चुनाव 2019 : यहां जानें बाड़मेर-जैसलमेर सीट का सियासी गणित

बता दें कि राजस्थान में प्रथम चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान हो रहा है। बता दें कि राजस्थान की बाड़मेर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह ( manvendra singh ) और बीजेपी के कैलाश चौधरी ( kailash choudhary ) के बीच मुकाबला है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र ( Barmer Jaisalmer Lok Sabha Seat ) में आठ विधानसभाएं आती हैं। इन विधानसभाओं जैसलमेर, शिव, बायतु, बाड़मेर, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामालानी, चौहटन शामिल हैं।
जैसलमेर-शिव व बायतु-गुड़ामालानी में वोटिंग की ‘होड़’

barmer
राजस्थान में 1 बजे तक 43.35% प्रतिशत हुआ मतदान ( Voting percentage in Rajasthan )

टोंक-सवाई माधोपुर – 37.07 प्रतिशत
अजमेर – 42.22
पाली – 42.51
जोधपुर – 45.90
बाडमेर – 53.19
जालोर – 45.46
उदयपुर – 42.92
बांसवाड़ा – 46.18
चित्तौडगढ़ – 45.92
राजसमंद – 43.63
भीलवाड़ा – 42.81
कोटा – 42.42
झालावाड़—बांरा – 45.39
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो