6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Affair: 4 बच्चों की मां का 19 साल के युवक पर आया दिल, प्यार के लिए दे रहे थे जान, प्रेमी ने किया ये काम….

Love Affair: निकटवर्ती चौहटन आगोर की विष्णुनगर सरहद में रविवार को प्रेमी युगल के आत्महत्या करने के प्रयास में प्रेमिका की मौत और प्रेमी के मौके से भागने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Love Affair: Mother Of 4 Children Love With 19 Year Old Man, Girlfriend Died

बाड़मेर/चौहटन/पत्रिका। Love Affair: निकटवर्ती चौहटन आगोर की विष्णुनगर सरहद में रविवार को प्रेमी युगल के आत्महत्या करने के प्रयास में प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी के मौके से भागने का मामला सामने आया है। हालांकि प्रेमी को भागते देख लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर ने टॉयलेट में किया सुसाइड, कंबल फाड़कर बनाया फंदा, थाने में मचा हड़कंप

पुलिस के अनुसार प्रेमिका शादीशुदा व चार बच्चों की मां बताई जा रही है। वहीं प्रेमी महज 19 साल का युवक है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग में एक साथ जान देने की ठान ली थी। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को इत्तला दी। वहीं युवक को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है। सोमवार को मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक रविवार को इत्तला मिली कि विष्णुनगर सरहद में एक महिला का शव पेड़ पर रस्सी से लटक रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया व युवक को दस्तयाब किया गया। पुलिस ने बताया कि विष्णुनगर निवासी वीरमाराम (19) पुत्र सुरताराम भील का बामणोर निवासी एक शादीशुदा व चार बच्चों की मां पूरोदेवी (30) पत्नी रूपाराम भील से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें : विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, धमकी देकर की जबरन शादी

पुलिस के अनुसार शनिवार को युवक घर पर अकेला था, उसका महिला से फोन पर संपर्क होने पर वह उससे मिलने के लिए युवक के घर आ गई। घर में रात गुजारने के बाद सुबह दोनों घर से थोड़ी दूर एक पेड़ पर रस्सी से फंदा बना कर आत्महत्या करने के लिए चले गए। दोनों के फंदा लगाने पर युवक की रस्सी टूटने से वह नीचे गिर गया। वहीं महिला की फंदे पर मौत हो गई। युवक नीचे गिरने के बाद भागने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका के लूखू गांव स्थित पीहर पक्ष को इत्तला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग