
समदड़ी पंचायत समिति में शहीद दिवस पर श्रद्वाजंलि अर्पित करते कार्मिक
-
बालोशहीद दिवस मनायातरा.
शहर व क्षेत्र में मंगलवार को शहीद दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शहीद दिवस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक महामंत्री शंकरलाल सलुन्दिया ने कहा कि महात्मा गांधी बीसवीं शताब्दी के महान व्यक्ति थे। गांधी के विचार वर्तमान परिपेक्ष में विश्व शांति के लिए सर्वाधिक सार्थक है। गांधीवाद की उपादेयता के कारण ही पूरे विश्व में गांधीजी का आदर दिया जाता है। कांग्रेस पेंशनर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जैसल सिंह खारवाल ने कहा कि अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए धर्म का दुरुपयोग करने वाली सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहकर समभाव बनाए रखें। गांधी के अनाज के एक-एक दाने व एक-एक क्षण के महत्व की जानकारी दी। पूर्व युवा सचिव रामेश्वर प्रजापत,अमराराम माली, देरावर सिंह पंवार, प्रहलाद धतरवाल ने गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनों ने वैष्णव जन तो तेने कहिए व रामधुन का समवेत स्वरों में वाचन किया। इस अवसर पर सलीम खिलेरी व यासीन सुमरो को युवा लोकसभा सचिव मनोनीत करने पर भगवत सिंह जसोल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शारदा चौधरी, उपसभापति राधेश्याम माली, गोविंद जीनगर, पंचायत समिति सदस्य गौतम गहलोत, एम फारुख सुमरो, मोहन राम पिंडारन, विकास कोठारी पारस तीरगर आदि ने उनका स्वागत किया।
समदड़ी ञ्च पत्रिका. पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को शहीद दिवस का आयोजन हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्मिकों ने भी पुष्प अर्पित किए। रामधुन व गांधीजी के भजनों का गान किया गया । दो मिनट का मौन रखा गया। नि.स.
मायलावास. गांव के विभिन्न विद्यालयों में शहीद दिवस आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
7के.समदड़ी पंचायत समिति में शहीद दिवस पर श्रद्वाजंलि अर्पित करते कार्मिक
Published on:
30 Jan 2018 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
