
महेशनगर दुष्कर्म प्रकरण मेंआरोपी के उम्र की जांच की मांग
समदड़ी. महेशनगर दुष्कर्म प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठनों ने पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर पीडि़तों को न्याय दिलाने व आरोपी के उम्र की जांच करने की मांग की है। प्रकरण के संबंध में शुक्रवार को श्रीयादे मन्दिर में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न संगठनों व समाज के लोगों ने भाग लिया और घटना को लेकर रोष प्रकट कर निन्दा की गई। इसके बाद जुलूस के रूप में पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आरोपी बालिग है। उसके बालिग होने के प्रमाण सरकारी दस्तावेजों में मौजूद है, जबकि आरोपी ने अपने बचाव को लेकर पुलिस को फ र्जी प्रमाण पेश किए हैं, जिससे पुलिस ने उसे बाल अपचारी मान लिया। शिवसेना जिला प्रमुख पन्नालाल सोंलकी के नेतृत्व में गृहमंत्री के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी केउम्र व मामले में निष्पक्ष जांच कर पीडि़ता को न्याय व आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की गई। इस अवसर पर राहुल गुप्ता, रामधन सोनी, व्यापार संघ सहमंत्री श्यासुन्दर दवे, दिलीपसिंह राव, वगताराम सुथार, दिलीप सोनी, गंगासिंह, जीवनभाई लखारा, सुजाराम करवड़, शिवसेना जिला प्रमुख पन्नालाल सोलंकी, राजेन्द्र सारस्वत, नारायणसिंह, राजूमाली, भंवर प्रजापत, रामसिंह राजपुरोहित, दिलीप भाटी, राजु खण्डेलवाल, नरपतसिंह, भवानीसिंह आदि मौजूद थे।
इधर, बाल अपचारी को सुधार गृह भेजा
समदड़ी. महेशनगर दुष्कर्म प्रकरण के आरोप में पुलिस ने एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में चार माह पूर्व उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर अश्लील फ ोटो लेकर वायरल की धमकी देकर बार-बार ब्लैकमेल करने का आरोप दो जनों पर लगाया था। पुलिस ने दर्ज मामले में अनुसंधान के दौरान बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। उसे पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए। निसं.
Published on:
04 Aug 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
