5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामा-भाणजी ने लगाया फंदा, मौत

पुलिस पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया  

2 min read
Google source verification
मामा-भाणजी ने लगाया फंदा, मौत

मामा-भाणजी ने लगाया फंदा, मौत



चौहटन/धनाऊ पत्रिका . जिले में ग्रामीण क्षेत्र में एक मामा और उसकी सगी भाणजी ने सोमवार रात पेड़ पर एक साथ फंदा लगाकर जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर चौहटन सीआई भुटाराम विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक नारायणसिंह ने मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने बताया कि एक गांव निवासी युवक ने अपनी भाणजी के साथ सोमवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपनी भाणजी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर सोमवार को निकाला था, जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी, इधर आधी रात बाद युवक के घर से कुछ दूरी पर दोनों खेजड़ी के पेड़ पर फंदे से झूल गए। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि उसका पुत्र बेरे पर रहता था, सोमवार को वह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर वहां गया, जहां से वह भाणजी को साथ लेकर मोटरसाइकिल से निकल गए थे, जिनकी परिजनों द्वारा तलाश भी की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सवेरे युवक के घर के निकट बेवड़ (धोरों के बीच) में खेजड़ी के पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों के शव लटके मिले। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान शुरू किया है।


शायद इसलिए की आत्महत्या
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह सामना आया है कि मामा भांजी में कथित रूप से प्रेम प्रसंग था। वह आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्ता आड़े आने के कारण दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया।

बहन के घर पर रहता था मामा
पुलिस के अनुसार मामा पिछले दो साल से अपनी बहन के घर में रहता था। वहीं कृषि कुएं पर मजदूरी करता था। सोमवार शाम को अपनी भांजी को लेकर अपने गांव आ गया व घर से करीब 100 मीटर दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग