Neet Success Story: बेहद विपरित हालात में नीट जैसी कठिन परीक्षा पास करने वाले बाड़मेर शहर के छोटे से गांव के निवासी श्रवण इन दिनों चर्चा में हैं। उनके घर की छत कच्ची है और पूरा परिवार झोपड़ी में रहता है। माता-पिता शादियों या अन्य आयोजनों में बर्तन साफ कर, मजदूरी कर परिवार को जैसे-तैसे चला रहे हैं। लेकिन अब इस घर का बेटा डॉक्टर बनने की राह पर है। उसकी सक्सेस स्टोरी को पूर्व सीएम गहलोत ने शेयर किया है और करीब सात लाख लोग इसे देख चुके हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं और बेटियों को फ्री स्मार्ट फोन दिया, इसकी मदद से श्रवण ने ऑन लाइन लैसन लिए और आज नया मुकाम हासिल कर लिया।
पूर्व सीएम ने फेसबुक पर लिखा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन देने के लिए योजना चलाई। करीब 40 लाख महिलाओं तक स्मार्टफोन पहुंचे। इस योजना की विपक्ष ने आलोचना की। परन्तु बाड़मेर के श्रवण कुमार जैसे बालक उदाहरण है कि यह योजना कितनी महत्वपूर्ण थी।
बायतू उपखंड के श्रवण ने नीट परीक्षा में 700 में से 556 अंक प्राप्त किए हैं। श्रवण की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वो एनजीओ फिफ्टी विलेजर्स की मदद से पढ़ाई कर रहे हैं। श्रवण की माताजी को इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से स्मार्ट फोन मिला जिस पर ये ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ाई करते थे। इससे श्रवण की तैयारी और बेहतर हो सकी एवं उन्होंने सफलता अर्जित की। मैं श्रवण को शुभकामनाएं देता हूं कि उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो एवं वो जनसेवा में योगदान दें। यह योजना इसी तरह वंचित वर्ग को डिजिटली एम्पॉवर करने वाली थी जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। आशा है कि भाजपा सरकार ऐसे उदाहरण देखकर इस योजना को जल्द पुनः शुरू करेगी।
Published on:
18 Jun 2025 08:10 am