
दो हादसों में एक की मौत, तीन घायल
-
बालोतरा.टापरा गांव की सरहद में मेगा हाइवे पर गुरुवार को अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं, पचपदरा के पास पुल पर खड़े मिनी ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे एक जना घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2.45 बजे हीराराम (35) पुत्र बगदाराम नाई, अर्जुनराम (35) पुत्र मघाराम नाई निवासी पादरू व शांतिलाल (40) पुत्र बाडाराम नाई निवासी टापरा कार में बालोतरा से गांव जा रहे थे। इस दरम्यान मेगा हाइवे पर टापरा गांव की सरहद में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हीराराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अर्जुनराम व शांतिलाल गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट उम्मेदसिंह व ईएमटी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया।
इधर, पुल पर खड़े मिनी ट्रक को मारी टक्कर, वाहन नीचे गिरे- एनएच-25 पर पचपदरा के पास गुरुवार करीब दोपहर 3 बजे ओवरब्रिज पर खड़े मिनी ट्रक को सामने से आ रहे ट्रेलर ने गलत साइड में आकर टक्कर मार दी। इसमें चालक प्रकाश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी बालोतरा घायल हो गया। वहीं, दोनों वाहन पलटी खाकर पुल से नीचे गिर गए। सूचना पर थानाधिकारी नेमाराम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायल चालक को 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
इधर,कूटरचित दस्तावेजों से पट्टा बनाने का मामला दर्ज
समदड़ी ञ्च पत्रिका. कस्बे के पुलिस थाना में कूटरचित दस्तावेज से धोखाधड़ी कर मन्दिर भूमि का पट्टा बना अतिक्रमण करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि कुमारी भगवती पुत्री खेताराम उर्फ गीगीराम घांची ने पेश रिपोर्ट में बताया कि उनके घर के सामने शनिदेव, बालाजी व महादेवका मन्दिर आया हुआ है । इस मन्दिर भूमि के नाम कुटरचित दस्तावेज से जबरेश्वर महादेव मन्दिर समिति बनाई गई । हड़मानराम, पीराराम, ओमाराम व कांतीलाल आदि ने मन्दिर में सामान वगैरह रखकर अतिक्रमण किया । इसके बाद मन्दिर भूमि के अपने रिश्तेदारों के नाम ग्राम पंचायत से पट्टा जारी करवा कर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है । नि.स.
Published on:
09 Aug 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
