28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डामर की सड़क पर गड्ढे, कच्ची- सड़क से ग्रेवल गायब,जानिए पूरी खबर

डामर की सड़क पर गड्ढे, कच्ची- सड़क से ग्रेवल गायब सड़कें बदहाल, आमजन बेहाल...

2 min read
Google source verification
Pit, asphalt,gravel disappear,Raw-road

Pit on the road of asphalt gravel disappear from Raw-road

गुड़ामालानी.क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांड से खडिय़ाली नाडी होते हुए नई खडाली जाने वाली 10 किमी सड़क में बारिश के दौरान बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। कई जगह तो पूरी सड़क ही पानी के साथ बह गई। यह गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते है। सड़क की हालत इस कदर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नई खडाली की सरहद के पास एक जगह सड़क बीचों-बीच से पूरी टूटी हुई है और करीब 10 फीट का गहरा गड्ढा बन गया है। इससे आगे देवल माता के मंदिर की ओरण में पूरी सड़क उखड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
हादसे का डर

बांड से नई खडाली जाने वाली 10 किमी सड़क में बरसात से गहरे गड्ढे पड़ गए। कई जगह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इससे हादसे हो सकते हैं।
भाखराराम खिलेरी, ग्रामीण
रामसर.क्षेत्र के खड़ीन गांव से गांधीनगर जाने वाली ग्रेवल सड़क बदहाल है। एक किलोमीटर के इस कच्चे रास्ते के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो कई जगह से ग्रेवल ही उखड़ गया है। इससे ग्रामीणों को हादसे का भी डर रहता है। कई बार दुपहिया वाहन चालक गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस सड़क पर रात के समय चलना किसी आफत से कम नहीं है। ग्रामीण गजेंद्र सियोल का कहना है कि एक किलोमीटर की दूरी की यह सड़क नाम की ही सड़क रह गई है। इस सड़क को डामरीकरण की जरूरत है, लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही।

हो रहे परेशान
एक किलोमीटर के इस मार्ग पर गुजरना किसी आफत से कम नहीं। जहां ग्रेवल है वहां गड्ढे हैं और जहां ग्रेवल उखड़ गया है वहां रेत। परेशान हो गए हैं।

मूलाराम, ग्रामीण