
Protests against NRC and CCA
बाड़मेर. बहुजन क्रांति के बैनर तले एनआरसी एवं सीएए के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन हुआ। धरना स्थल पर बहुजन क्रांति मोर्चा प्रदेश सहसंयोजक मोती राम मेणसा ने कहा कि देश हित में नहीं है।
तहरीक उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करना बंद करें।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला प्रभारी प्रेम पंवार ने कहा कि एनआरसी व सीएए कानून देश में बढ़ रही समानता और भाईचारे के विरोध में है।
मुस्लिम छात्र संघ के इस्लाम खां ने कहा कि देश हित में ऐसे एक्ट का कोई औचित्य नहीं, जो जाति, धर्म व समुदाय में भेद करता है। इसे वापिस जाना चाहिए। पांचराज वणल ने कहा कि ऐसे काले कानूनों की जरूरत नहीं हैं।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के मौलवी नूरमोहम्मद, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, मौलवी मीर मोहम्मद, मौलवी कमाल, रऊफ राजा ने भी संबोधित किया। संचालन बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक कानाराम बारूपाल ने किया।
सहयोगी संगठन भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, तहरीक उलमा ए हिन्द, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज, मुस्लिम छात्र संघ, जमीयत उलेमा ए हिन्द, मुस्लिम महासभा, राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा, राष्ट्रीय आदिवासी संघ ने समर्थन दिया।
Published on:
21 Dec 2019 10:11 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
