27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पल्स पोलियो : बाड़मेर में कल से 3 दिन चलेगा अभियान, 2.27 लाख बच्चों को पिलाएंगे दवा

आरसीएचओ डॉ बीएस गहलोत ने बताया कि विभाग की ओर से सभी गांव व ढाणियों सहित शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं ईंट भट्टों और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Barmer Pulse Polio Campaign

Barmer News: बाड़मेर जिले में रविवार से तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। पहले दिन बूथ पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद आगामी दो दिन सोमवार व मंगलवार को टीमें घर-घर जाकर वंचित बच्चों को दवा पिलाएंगी। रविवार को जिलास्तर पर नौनिहालों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की जाएगी।

अभियान को लेकर बाड़मेर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य भवन से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आमजन को उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरूकता किया। रैली में नर्सिंग स्टूडेंट एवं आशाओं ने भाग लिया।

हाई रिस्क क्षेत्र किए चिह्नित

आरसीएचओ डॉ बीएस गहलोत ने बताया कि विभाग की ओर से सभी गांव व ढाणियों सहित बाड़मेर के शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं ईंट भट्टों और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं। जिससे कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। इसके साथ ही बूथों का गठन, मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलास्तर पर सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षित किया गया। वहीं आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को सभी ब्लॉक व स्वास्थ्य केंद्रों पर रैली निकाली जाएंगी।

अभियान की तैयारियां पूरी

बाड़मेर जिले में पोलियो दवा पिलाए जाने वाले पांच वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या करीब सवा दो लाख से अधिक है। अभियान को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया है। अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। शतप्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आमजन भी इसमें सहयोग करें और दवा से एक भी बच्चा वंचित नहीं रहें।
डॉ. संजीव मित्तल, सीएमएचओ बाड़मेर

यह भी पढ़ें- Good News: राजस्थान के इन 14 गांवों में पहली बार बजेगी मोबाइल की रिंग, फुल स्पीड में दौड़ेगा इंटरनेट