
राजस्थान रोडवेज की बदलेगी सूरत (फोटो- पत्रिका)
Rajasthan Roadways: बाड़मेर: प्रदेश के रोडवेज बस स्टैंड्स की शीघ्र ही सूरत संवरेगी। रोडवेज की मेरा बस स्टैंड-मेरी जिम्मेदारी योजना के तहत प्रत्येक डिपो में एक बस स्टैंड गोद लेकर यहां व्यवस्थाएं सुधारने पर शीघ्र ही सूरत बदलेगी। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। प्रथम चरण में प्रदेश के 52 रोडवेज डिपो में एक-एक बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करने के साथ व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जाएगा।
प्रदेश में रोडवेज बस स्टैंडों की हालत अच्छी नहीं है। कई दशक पुराने बस स्टैंडों पर बिगड़ी सुविधाओं पर हर दिन हजारों यात्री परेशानी उठाते हैं। लेकिन रोडवेज की सस्ती, सुरक्षित यात्रा पर लोग मजबूरी में इसकी बसों में यात्रा करते हैं। अधिकांश बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था हर समय बिगड़ी हुई रहती है।
यात्रियों के बैठने के लिए बैंच, कुर्सियां टूटी होने के साथ पेयजल प्रसाधन की सुविधा भी खस्ताहाल है। हवा के लिए लगे पंखें बंद और खराब होने से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। भवन का रंग रोगन खराब होने पर यह बदसूरत दिखाई देते हैं। इस पर कई वर्ष से उनके स्वरूप को संवारने की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।
रोडवेज की मेरा बस स्टैंड- मेरी जिम्मेदारी योजना में बाड़मेर जिले के चौहटन बस स्टैंड को शामिल किया गया है। प्रदेश में अन्य 51 बस स्टैंड चयनित किए गए हैं। यहां रोडवेज प्रबंधन विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों, संस्थाओं, भामाशाहों, औद्योगिक संगठनों के सहयोग अथवा सांसद, विधायक के नियंताश कोष से भवन का रंग रोगन करवाएगा।
साथ ही नई कुर्सियां, बैंच,पंखे लगाने के साथ बिजली, पानी और शौचालय की समुचित सुविधाओं प्रबंध करेगा। इससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी। योजना में भिजवाए प्रस्तावों को 15 जुलाई तक स्वीकृति करने, 30 अगस्त कर इन्हें पूरा करवाना, 7 सितंबर तक किए कार्यों की सूचना मुख्यालय भेजना प्रस्तावित है। इससे शीघ्र ही रोडवेज बस स्टैंडो की सूरत संवरने की उम्मीद जगी है।
सरकार व रोडवेज की योजना अच्छी है। प्रदेश व मारवाड़ में दानदाताओं की कमी नहीं है। इसका लाभ रोडवेज व यात्रियों दोनों को मिलेगा। प्रदेश की छवि भी सुधरेगी।
-बजरंग सिंह राजपुरोहित
रोडवेज बसों व बस स्टैंडो की स्थिति सामान्य है। इस पर प्रारंभ की गई योजना से अच्छा सुधार होगा। रोडवेज बडे स्तर पर योजना कार्य करें। इससे ज्यादा यात्रियों को लाभ मिले।
-कविता पटेल
यह योजना बहुत ही अच्छी है। इसका सीधा लाभ आम यात्री को मिलेगा। इससे उन्हें परेशानियों से राहत मिलेगी। रोडवेज प्राथमिकता से योजना कार्य करें।
-श्रवण सिंह
रोडवेज ने मेरा बस स्टैंड-मेरी जिम्मेदारी योजना शुरू की है। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, भामाशाहों के सहयोग से चयनित बस स्टैंडों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास, सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले। बाड़मेर में चौहटन बस स्टैंड का चयन किया गया है। जन सहयोग से आवश्यक कार्य करवाए जाएंगे।
-ओमप्रकाश पूनिया, मुख्य प्रबंधक रोडवेज आगार डिपो (बाड़मेर)
Published on:
30 Jun 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
