20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू को जल्द मिलेगी 12 नई रोडवेज बसों की सौगात, जयपुर-झुंझुनूं रूट पर बढ़ेंगी ट्रिप, एसी बसों की बढ़ी मांग

रोडवेज यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही चूरू डिपो को 10-12 नई बसें मिलने की संभावना है। रोडवेज मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार, अगले दो महीने में राजस्थान रोडवेज को करीब 500 नई बसें मिलेंगी, जिनमें चूरू को प्राथमिकता दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Arvind Rao

Jun 28, 2025

Rajasthan Roadways News

राजस्थान रोडवेज (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

चूरू: रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही चूरू डिपो को नई रोडवेज बसों की सौगात मिलने वाली है। मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो महीने में राजस्थान रोडवेज को करीब 500 नई बसें मिलने की संभावना है, जिनमें से चूरू डिपो को प्राथमिकता के आधार पर 10 से 12 नई बसें अलॉट की जा सकती हैं।


रोडवेज सूत्रों के अनुसार, चूरू डिपो ने 22 बसों की मांग की है, जिसमें से करीब दर्जनभर बसें डिपो को मिलने की उमीद जताई जा रही है। वर्तमान में चूरू डिपो के पास कुल 39 बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें से 19 बसें निगम की हैं, जबकि 20 अनुबंध पर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं के इन गांवों में पहली बार चली राजस्थान रोडवेज बस, खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे


दिल्ली, बीकानेर और जोधपुर रूट पर भी तैयारी


रोडवेज प्रशासन दिल्ली रूट पर भी नई बसें चलाने पर विचार कर रहा है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर जैसे रूटों पर फिलहाल कोई बस संचालित नहीं हो रही है। संभावना है कि नई बसों के मिलने के बाद इन मार्गों पर भी रोडवेज की बसें दौड़ती नजर आएंगी।


प्रदेश का सबसे गर्म और सबसे ठंडा जिला मुख्यालय होने के चलते चूरू डिपो ने 6 एसी बसों की मांग भी की है। सीकर, झुंझुनूं डिपो को एसी बसें मिली हुई हैं। यदि मुख्यालय यह मांग स्वीकार करता है तो चूरू के यात्रियों को पहली बार गर्मी और सर्दी दोनों मौसमों में एसी सुविधा का लाभ मिल सकेगा।


सितंबर तक बसें मिलने की उम्मीद


जानकारों की मानें तो सितंबर तक नई बसें रोडवेज बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इससे चूरू डिपो की सेवाएं मजबूत होंगी और यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज बसों में ‘बस होस्टेस सेवा’ शुरू, जानें कैसे हवाई सफर जैसा मिलेगा अनुभव


नई बसें मिलने के बाद इन्हें जयपुर, झुंझुनूं, रतनगढ़ और राजगढ़ जैसे अधिक यात्री भार वाले रूटों पर चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम किराए में यात्रा का विकल्प मिलेगा। अनुमान है कि इन रूटों पर झुंझुनूं, रतनगढ़ और राजगढ़ के लिए 6-6 तथा जयपुर के लिए 2 ट्रिपें बढ़ाई जा सकती हैं।