7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका की शादी से पहले आखिरी बार मिलने गया प्रेमी, 6 दिन बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

Barmer Crime News: परिवार ने उस युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी और जल्द ही सगाई होने वाली थी। पूर्ण सिंह उससे एक बार मिलना चाहता था।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक प्रेम प्रसंग का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सिखवाड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय पूर्ण सिंह का शव पुलिस ने रेत में दबा हुआ बरामद किया है। वह आखिरी बार 13 अप्रेल को परिजनों से मिला था। अब रविवार को उसका रेत में दफन शव पुलिस ने बरामद किया है। उसे परिवार वाले और पुलिस वाले लगातार तलाश कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि वह 13 अप्रेल को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। उसका शव किटनोद गांव के पास रेतीले धोरों में दफन अवस्था में मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को रेत में दबाया है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग ने एसिड पीकर जान दी, प्रेमी ने संबध बनाने के बाद ब्रेकअप किया था

परिवार से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नजदीक के गांव में रहने वाली एक युवती और पूर्ण सिंह में प्रेम प्रसंग था। वह उससे मिलने के लिए ही 13 अप्रेल को गया था। माना जा रहा है कि युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पूर्ण सिंह की हत्या कर दी और हत्याकांड को छुपाने के लिए शव को रेत में दबा दिया। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि बहुत ज्यादा मारपीट के चलते उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें : बारात आने से पहले दुल्हन ने तोड़ा दम, डोली की जगह उठी अर्थी

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने युवती, उसके पिता और तीन अन्य पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि जिस युवती से पूर्ण सिंह मिलने गया था उस युवती से उसके प्रेम संबध थे। परिवार ने उस युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी और जल्द ही सगाई होने वाली थी। पूर्ण सिंह उससे एक बार मिलना चाहता था। लेकिन वह वापस नहीं लौट सका।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग