13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: Barmer: Road Accident: ओवरटेक पड़ा महंगा, निजी बस टकराई, दो गंभीर घायल

Rajasthan: Barmer: Road Accident: यात्रियों को आई चोटें, गंभीर को किया रैफर

less than 1 minute read
Google source verification
22102023barmer87.jpg

गुड़ामालानी. ओवरटेक के चक्कर में क्षतिग्रस्त हुई निजी बस।

Rajasthan: Barmer: Road Accident: जिले के आरजीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालियों की ढाणी सरहद मेगा हाइवे पर रविवार को ओवरटेक करने के प्रयास में एक निजी बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में महिला समेत दो जने गंभीर घायल हो गए। वहीं बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री चोट लगने से वे घायल हो गए। सूचना पर आरजीटी पुलिस मौके पहुंची।

यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता

निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया

पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल कर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
आरजीटी थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि रविवार को मेगा हाइवे पर एक निजी बस जयपुर से सांचौर जा रही थी । तेज गति से आ रही निजी बस की ओवरटेक करने के प्रयास में गुड़ामालानी की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे बस में सवार सांचौर निवासी प्रदीपकुमार (20 ) पुत्र सांवलाराम खत्री व करड़ा सांचौर निवासी कविता ( 22 ) पुत्री सोहनलाल बिश्नोई गंभीर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त |

आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के चोट आई
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद सूचना मिलने पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची व हादसे के घायलों को निजी वाहनों से गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को उपचार के लिए सांचौर व अहमदाबाद रैफर किया गया। पुलिस ने बस व ट्रक कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़े करवाए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मे मेगा हाइवे पर मोड़ मे बस की स्पीड तेज होने व ओवरटेक करने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है।