
Barmer News Pic
Barmer News: बाड़मेर बॉर्डर जिले से भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच एक सुकुन देने वाली खबर है। पिता की स्मृति में बेटों ने शिक्षण संस्थाओं में लाखों रुपए भेंट किए, जिनसें बच्चों की पढ़ाई और अन्य कामों में लिया जाएगा। सोमवार को हुए एक सादा समारोह में सात भाईयों ने ये रकम स्कूलों के संस्था प्रधानों को भेंट की। पिता की याद में इस तरह का काम पहली बार बाड़मेर में किया गया है।
दरअसल सांसियों का तला मोहल्ले में रहने वाले हाजी अब्दुल शकूर खिलजी के निधन पर उनके बेटों ने ये नेक कार्य किया। सोमवार को खिजली निवास पर एक सादा आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के संस्था प्रधान पहले ही मौजूद थे। उनको इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। बेटों ने सात लाख 51 हजार रुपए की रकम भेंट की। इनमें सबसे ज्यादा दो लाख 51 हजार रुपए सांसियों का तला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। इसके अलावा अन्य संस्थानों को भी रकम भेंट की गई।
खिजली परिवार के सदस्य हाजी सत्तार खान, रहीम खिलजी समेत अन्य भाईयों का कहना था कि पिता की याद में ये निर्णय सभी भाईयों ने मिलकर लिया। पिता ने अपने जीवन काल के दौरान कई नेक कार्य किये। हमने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया है। पिता की याद में नेक कार्य करना चाहते थे। शिक्षा में मदद करने से बड़ा नेक कार्य कोई नहीं हो सकता। उधर समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन और भेंट पहली बार शहर में समाज की ओर से की गई है।
Published on:
13 May 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
