28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer: शिक्षा के लिए हाजी अब्दुल शकूर खिलजी के सात बेटों ने पिता की स्मृति में स्कूलों में भेंट किए इतने लाख रुपए

Barmer News: सोमवार को हुए एक सादा समारोह में सात भाईयों ने ये रकम स्कूलों के संस्था प्रधानों को भेंट की। पिता की याद में इस तरह का काम पहली बार बाड़मेर में किया गया है।

2 min read
Google source verification

Barmer News Pic

Barmer News: बाड़मेर बॉर्डर जिले से भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच एक सुकुन देने वाली खबर है। पिता की स्मृति में बेटों ने शिक्षण संस्थाओं में लाखों रुपए भेंट किए, जिनसें बच्चों की पढ़ाई और अन्य कामों में लिया जाएगा। सोमवार को हुए एक सादा समारोह में सात भाईयों ने ये रकम स्कूलों के संस्था प्रधानों को भेंट की। पिता की याद में इस तरह का काम पहली बार बाड़मेर में किया गया है।

दरअसल सांसियों का तला मोहल्ले में रहने वाले हाजी अब्दुल शकूर खिलजी के निधन पर उनके बेटों ने ये नेक कार्य किया। सोमवार को खिजली निवास पर एक सादा आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के संस्था प्रधान पहले ही मौजूद थे। उनको इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। बेटों ने सात लाख 51 हजार रुपए की रकम भेंट की। इनमें सबसे ज्यादा दो लाख 51 हजार रुपए सांसियों का तला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। इसके अलावा अन्य संस्थानों को भी रकम भेंट की गई।

यह भी पढ़ें: एक साल बाद पिता बना, पति-पत्नी की उम्र जानकर उड़ गए डॉक्टर्स के होश…तुरंत पुलिस पहुंची

खिजली परिवार के सदस्य हाजी सत्तार खान, रहीम खिलजी समेत अन्य भाईयों का कहना था कि पिता की याद में ये निर्णय सभी भाईयों ने मिलकर लिया। पिता ने अपने जीवन काल के दौरान कई नेक कार्य किये। हमने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया है। पिता की याद में नेक कार्य करना चाहते थे। शिक्षा में मदद करने से बड़ा नेक कार्य कोई नहीं हो सकता। उधर समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन और भेंट पहली बार शहर में समाज की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें:12 बजे लागू होना था ब्लेकआउट अचानक साढ़े नौ बजे ही चली गई लाइट, फिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे पेश की देशभक्ति की अनोखी मिसाल