17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: क्या विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा Join करेंगे मानवेंद्र सिंह ?

Rajasthan Election: राज्य सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष Manvendra Singh ने दल बदलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे कहीं नहीं जाएंगे। राहुल गांधी से उनकी मित्रता और घनिष्ठता है। वे इसको निभाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
manvendra_singh.jpg

rajasthan election राज्य सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष Manvendra Singh ने दल बदलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे कहीं नहीं जाएंगे। राहुल गांधी से उनकी मित्रता और घनिष्ठता है। वे इसको निभाएंगे।

जैसलमेर में एक कार्यक्रम में मानवेन्द्र ने कहा कि मैं आज यहां हूं तो इसका एकमात्र कारण राहुल गांधी है। हमारे साथ जो हुुआ वो सबकी जानकारी में है। उनके बारे में जो भी लिखा जाता है, लेकिन उनसे कोई लिखने से पहले पूछे तो सही।

दीगर रहे कि मानवेन्द्र इन दिनों जैसलमेर में है। जैसलमेर में जहां उन्होंने यह वक्तव्य दिया यह उनके पक्ष में एक बैठक थी। जिसमें मानवेन्द्र का जैसलमेर से टिकट पक्का होने की बातें हुई और मानवेन्द्र भी जैसलमेर में पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : टिकट वितरण से पदाधिकारी नाराज, 8 में से 6 भाजपा मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

इधर दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा 20 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस से आई टीम ने मंत्री ममता भूपेश के साथ मुडियाखेड़ा, सिकराय-मानपुर सडक़ मार्ग के समीप के अलावा भांडारेज मोड़ से दुब्बी के मध्य भी हाइवे पर जगहों का अवलोकन किया है।

मंत्री भूपेश ने बताया कि प्रदेशभर में ईआरसीपी को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर सिकराय विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की जा रही है। वाहनों व भीड़ के सुगम आवागमन को देखते हुए जगह तय की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, रामसिंह कसवाह आदि कई नेता मौजूद थे।