21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में अतिरिक्त 15 दमकल, 43 फायरमैन और 27 चिकित्सक तैनात, अस्पताल में 15 बेड का अतिरिक्त वार्ड रिजर्व

सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने नागरिक सुरक्षा विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

2 min read
Google source verification
cm bhajanlal sharma

cm bhajanlal sharma (File Photo)

Barmer Drone Attack: सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा के साथ ही चिकित्सा और नागरिक सुरक्षा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। नगर परिषद बाड़मेर को सरकार की ओर से अतिरिक्त 15 दमकल मुहैया करवाई गई है, जो बाड़मेर पहुंच गई हैं। साथ ही बाड़मेर अग्निश्मन विभाग में पानी के टैंक भर दिए गए हैं।जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चिकित्सकों को 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में 5 दमकल पहले से मौजूद है। अब 15 अतिरिक्त भेज दी गई है। इससे अब 20 दमकल हो गई है। वहीं 1 लाख 60 हजार लीटर क्षमता का टैंक भर दिया गया है। साथ ही मुख्यालय पर अन्य पानी के स्त्रोत को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। 43 फायरमैन बाड़मेर भेजे गए हैं, जो 24 घंटे हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

27 चिकित्सक भेजे, इमरजेंसी में अतिरिक्त स्टाफ लगाया

बाड़मेर जिला अस्पताल में आपातकाल इकाई को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक ने इमरजेंसी में अतिरिक्त स्टाफ लगा दिया है। आपातकाल इकाई के पास एक सुविधायुक्त 15 बेड का अतिरिक्त वार्ड रिजर्व किया है। वहीं सीमा से जिला सटा होने पर सरकार ने एक आदेश जारी कर 27 अतिरिक्त डॉक्टर भेज दिए हैं, जिन्हें तत्काल ज्वॉइन करने के निर्देश जारी हुए हैं।

एक एसडीएम, तीन बीडीओ, 8 तहसीलदार भेजे

बाड़मेर जिले में प्रशासनिक अमले के रिक्त पद भर दिए गए हैं। गडरारोड़ एसडीएम, विकास अधिकारी गुड़ामालानी, शिव, रामसर लगाए गए हैं। तहसीलदार चौहटन, गुड़ामालानी, गडरारोड़, सेड़वा, धोरीमन्ना, नोखड़ा, बाटाडू, धनाऊ पद पर भी नियुक्ति की गई है। नायब तहसीलदार शिव, गडरारोड़, बाड़मेर द्वितीय, लीव रिजर्व बाड़मेर भी लगाए हैं। वहीं बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, सचिव, राजस्व अधिकारी, बालोतरा आयुक्त, नगर पालिका गुड़ामालानी, सिणधरी, धोरीमन्ना, चौहटन में अधिशासी अधिकारी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘कोई घर से बाहर नहीं निकले’, कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश; फिर ड्रोन हमले की आशंका


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग