
राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र पर इस वक्त मौसम के साथ-साथ सियासी पारा भी सबसे ज़्यादा गर्माया हुआ है। त्रिकोणीय मुकाबले में उलझी इस सीट पर जीत दर्ज कराने को लेकर भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी अपना-अपना पूरा ज़ोर लगा रहे हैं।
वहीं इस सुपर हॉट सीट पर चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी हर दिन संबंधित महकमों के आला अफसरों की हाई लेवल बैठकें ले रहे हैं।
बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर तैयारी सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन आयोग से निर्धारित समय पर मॉक पोल व वास्तविक मतदान प्रारभ करेंगे तथा इसकी सूचना देंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में चारदीवारी होनी चाहिए। अगर किसी मतदान केन्द्र में चारदीवारी नहीं है, तो बेरिकेडिंग कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समन्वय और सक्रियता से कार्य करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने 25 और 26 अप्रेल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को खुला रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान दल की रवानगी से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचने की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
वेबकास्टिंग के लिए मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाने का कार्य जारी है जिसके लिए बूथ लेवल अधिकारी को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मतदान दलों के वाहनों की लाइव ट्रेकिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इस सीट पर 26 अप्रेल 2024 को मतदान होगा, इसको लेकर आयोग द्वारा 72 घंटे की एसओपी की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जायेगी।
- ईवीएम परिवहन के दौरान निर्धारित रूट का ही उपयोग करें
- ईवीएम को पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्र तक ले जाए
- क्यूआरटी फोर्स, इंजीनियर्स और रिजर्व टीम की आवश्यक तैयारियां रखे।
- ईवीएम परिवहन के दौरान एसओपी की 100 प्रतिशत पालना सुनिश्चित
Updated on:
22 Apr 2024 02:18 pm
Published on:
22 Apr 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
