
Balotra Road Accident: राजस्थान के बालोतरा में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर पलटने से डीजल का रिसाव शुरू हो गया है। ऐसे में ड्रम, बाल्टी-डिब्बे लेकर आए ग्रामीणों ने खूब लूट मचाई। हादसा बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर आज सुबह हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को डीजल भरने से रोका।
जानकारी के मुताबिक बालोतरा क्षेत्र में पचपदरा थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हादसा हुआ। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर कल्याणपुर के पास डीजल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहा था। हालांकि, चालक बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हाथों में कैन, ड्रम, बाल्टी और डिब्बे लेकर आए ग्रामीण डीजल भरने लगे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण भाग छूटे। हालांकि, तब तक बहुत से ग्रामीण बर्तनों में डीजल भरकर ले जा चुके थे।
हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। एक तो सड़क पर टैंकर पलटा हुआ था तो दूसरी ओर ग्रामीण डीजल लूटने में व्यस्त थे। ऐसे में पुलिस को हाइवे से जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
Updated on:
19 Aug 2024 01:09 pm
Published on:
19 Aug 2024 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
