10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: रामसेतु ओवरब्रिज पर सुरक्षा मानक तार-तार, टैंकर के कुचलने से बाइक सवार की हुई थी मौत

Balotra News: ओवरब्रिज पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते आए दिन वाहन टकरा जाते हैं। 102 करोड़ से बनाए गए ओवरब्रिज पर शहरवासियों को जान-माल का नुकसान हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balotra News

रामसेतु ओवरब्रिज (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

बालोतरा शहर में दो किलोमीटर लंबा वाई आकार का रामसेतु ओवरब्रिज बना हुआ है। 102 करोड़ रुपए की लागत से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से बनाए गए रामसेतु ओवरब्रिज पर अब तक कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। करीब 2 किलोमीटर लंबे इस ओवरब्रिज पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते आए दिन वाहन टकरा जाते हैं, जिससे शहरवासियों को जान-माल का नुकसान हो रहा है।


ओवरब्रिज पर 22 मई 2024 को हुए एक हादसे में पानी के टैंकर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें बाइक सवार युवक की टैंकर से कुचले जाने के कारण मौत हो गई थी। हालांकि, ओवरब्रिज बनने के बाद यातायात अवरोध तो दूर हुआ है। लेकिन अब इस पर सुरक्षा उपायों की सत जरूरत है।

यह भी पढ़ें : नागौर शहर को बड़ी सौगात : सांसद के प्रयास शहर में स्वीकृत हुए दो फुट ओवरब्रिज


वहीं, ओवरब्रिज पर आए दिन वाहनों के आपस में भीड़ जाने से इसे खतरे का रास्ता बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने के साथ ही यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए, ताकि हादसों पर लगाम लग सके।


रेल फाटकों पर वाहनों का लगता जाम


ओवरब्रिज के निर्माण से पूर्व प्रथम व द्वितीय रेल फाटकों के बंद होने पर शहर दो भागों में बंट जाता था। एक ओर कचहरी, उपखंड कार्यालय और पुलिस थाना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यालय तो दूसरी ओर जिला चिकित्सालय, नगर परिषद और दमकल केंद्र होने से रेल फाटकों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने के साथ जाम की स्थित बनी रहती थी। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब ओवरब्रिज बनने के बाद भी लोगों को वाहनों के टकराने का डर बना रहता है।